पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस (Sidhu Moose Wala murder) में पंजाब पुलिस ने कई बड़े खुलासे किए हैं. पुलिस ने बताया है कि मूसेवाला के हत्यारों ने एक्टर सलमान खान की हत्या की प्लानिंग की थी. इसके लिए मुंबई में सलमान खान के घर की बार-बार रेकी की गई थी. मूसेवाला की हत्या के आरोपी दीपक मुंडी और उसके दो सहयोगियों की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस ने 11 सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई. इसी दौरान पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी भरी चिट्ठी लिखी गई थी कि उनका और उनके बेटे का हश्र मूसेवाला की तरह होगा.
मूसेवाला का शूटर पकड़ा गया, सलमान खान का मर्डर करने के लिए इतनी तैयारी कर ली थी
सलमान खान के पापा सलीम खान को चिट्ठी लिखी गई - मूसेवाला जैसा हाल करेंगे!

इंडिया टुडे से जुड़े मनजीत सहगल की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 सितंबर को पंजाब पुलिस ने शूटर दीपक मुंडी को गिरफ्तार किया था. यह गिरफ्तारी केंद्रीय एजेंसी और दिल्ली पुलिस के साथ एक ज्वाइंट ऑपरेशन में हुई थी. दीपक मुंडी के साथ उसके दो सहयोगी कपिल पंडित और राजिंदर को पश्चिम बंगाल में नेपाल की सीमा से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि तीनों नेपाल भागने की कोशिश में थे. इंटेलीजेंस से मिली जानकारी पर यह पूरा ऑपरेशन हुआ. मानसा कोर्ट ने सभी को 7 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.
डीजीपी गौरव यादव ने मीडिया से कहा कि आरोपी कपिल पंडित ने पूछताछ में कई जानकारी दी. पंडित ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर उसने सिद्धू मूसेवाला को मारने के लिए कई बार रेकी की थी. कपिल पंडित राजस्थान के चुरु जिले का रहने वाला है. उसने कहा कि अपनी मां के अंतिम संस्कार के लिए उसे पिछले साल पैरोल में मिली थी. इसके बाद ही वह फरार हो गया था. वो अपने गांव में हुए एक मर्डर के मामले में फरार था. डीजीपी ने बताया कि इसी दौरान संपत नेहरा और गोल्डी बरार के जरिये गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने उससे संपर्क किया. सलमान खान की हत्या की प्लानिंग थी. उसे सचिन बिश्नोई और संतोष यादव के साथ मिलकर सलमान खान की रेकी करने के लिए कहा गया था.
पंजाब पुलिस के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी का पीछा करने वाली गाड़ी में शूटर दीपक मुंडी ही बैठा था. उसी गाड़ी (बोलेरो) से गोलीबारी कर मूसेवाला की हत्या की गई थी. कपिल पंडित और राजिंदर ने हथियार सप्लाई करने में दीपक मुंडी की मदद की थी. बाद में दोनों ने छिपने की जगह भी उपलब्ध कराई थी. मूसेवाला की हत्या के बाद मुंडी और कपिल हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, यूपी और पश्चिम बंगाल में रहे. राजिंदर पहले से नेपाल में रह रहा था. वो दीपक मुंडी और कपिल को नेपाल ले जाने के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचा था.
डीजीपी ने यह भी बताया,
" गैंगस्टर गोल्डी बरार ने मुंडी और कपिल से वादा किया था कि वो फर्जी पासपोर्ट पर उन्हें दुबई भेज देगा. दोनों को नेपाल या थाईलैंड में फर्जी पासपोर्ट मिलना था, जिसके बाद वे दुबई जाने वाले थे."
पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने स्वीकार किया था कि मूसेवाला की हत्या की साजिश का मास्टरमाइंड वही था. मर्डर केस में पंजाब पुलिस ने अब तक कुल 35 लोगों को आरोपी बनाया है. इनमें से 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 20 जुलाई को पंजाब पुलिस ने 2 कथित आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराने का दावा किया था. 4 आरोपी देश से बाहर हैं. साथ ही 6 लोगों की गिरफ्तारी अब भी होनी है जो फरार चल रहे हैं.
वीडियो: सिद्धू मूसेवाला को सबसे करीब से शूट करने वाले अंकित सिरसा से जुड़ी ये चीजें हैरान कर देंगी