सुअरों को बचाने गए थे कुत्ता बाबू, खुद किडनैप हो गए
मॉर्निंग वॉक पर निकला था जोरो, अपने मालिक के साथ. फिर हीरोपंती के चक्कर में फंस गया. कुछ दिन बाद उसका बड्डे है.
Advertisement

Source : Facebook
अरे पता दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक साइबेरियन हस्की नस्ल का कुत्ता किडनैप हो गया है. तीन सुअरों को बचाने गया था पर उनको भी न बचा पाया. और नप गया. किडनैपर्स इनोवा में भर ले गए. जोरो आफताब खान का पेट डॉग है. तोहफे में मिला था. अगर किडनैप न हुआ होता तो कुछ दिन बाद उसका हैप्पी वाला बड्डे मनता. छोटू सा था जब आफताब को मिला था. बड़ी जल्दी सबसे फ्रेंडली हो गया था. शुक्रवार की सुबह अपने मालिक के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकला था. मजे से घूम रहा था. घूम क्या रहा था टट्टी-सूसू कर सड़क गंदा कर रहा था. अचानक उसे सुअरों की चीख सुनाई दी. वो मूवी में होता है न हीरो को हिरोइन की चीख सुनाई देती है और वो उसे बचाने निकल पड़ता है. सेम सीन था. आवाज सुनकर कान खड़े कर लिए. बस फिर क्या था. छुड़ाया पट्टा और निकल पड़ा उनको बचाने. कुछ दूर पर गोल्डेन कलर की एक इनोवा खड़ी थी. और तीन लोग काले कपड़ों में एक सुअर को जबरदस्ती इनोवा में बिठा रहे थे. दो को पहले बिठा दिए थे. जोरो से बर्दाश्त नहीं हुआ. और भिड़ गया चोरों से. किसी तरह वो जोरो से बचकर कार में बैठ गए. जोरो उनकी कार के सामने हीरो की तरह खड़ा हो गया. मतलब ठान ली थी कि सुअरों को बचा के ही रहेगा. पर ऐसा हो न पाया. चोर गाड़ी को फ्यूरियसली भगाने लगे. इनोवा आगे-आगे और उसके पीछे जोरो. और उनके पीछे आफताब. चोरों को लगा कि कहीं जोरो की भौंक सुनकर लोग जमावड़ा न लगा दें. गाड़ी रोक कर उसको भी उठा लिया. आफताब बस देखता ही रह गया. उसका फोन घर पर था. भागकर वसंत कुंज पुलिस स्टेशन गया और किडनैपिंग का केस दर्ज कराया. 72 घंटे हो चुके हैं पर जोरो का कोई अता-पता नहीं है. आफताब ने जोरो को ढ़ूढ़ने के लिए सोशल साइट्स पर उसकी डिटेल डाल दी है. वो OLX और Quicker पर भी जोरो को ढ़ूंढ़ रहा है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement