दुखद! नहीं रहे लांस नायक हनुमन थप्पा
सियाचीन में बर्फ की 25 फुट मोटी परत के नीचे 6 दिन बाद जिंदा मिले थे हनुमन थप्पा.
Advertisement

फोटो - thelallantop
निराश करने वाली खबर है. मौत से जंग में लांस नायक हनुमन थप्पा हार गए हैं. दिल्ली के आरआर अस्पताल में गुरुवार को सुबह 11.45 बजे हनुमन थप्पा ने आखिरी सांस ली. हनुमन थप्पा के शरीर के कई अंग काम नहीं रहे थे. सियाचीन में हिमस्खलन होने से सेना के 10 जवान बर्फ में दब गए थे. सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 9 जवानों के शव बरामद कर लिए थे. लेकिन चमत्कार होना बाकी थी. हादसे के 6 दिन बाद लांस नायक हनुमान थप्पा बर्फ की 25 फुट मोटी परत के नीचे जिंदा मिले थे. डॉक्टरों के मुताबिक, लांस नायक की किडनी और लीवर ने काम करना बंद कर दिया था, जिससे वो गहरे कोमा में थे. लांस नायक के ब्रेन में ऑक्सीजन की कमी हो गई थी. https://twitter.com/ANI_news/status/697679966742269952
Advertisement
Advertisement
Advertisement