The Lallantop

"आफ़ताब साथ था"- श्रद्धा के डेंटिस्ट ने पुलिस को क्या बताया है?

पुलिस ने डेंटिस्ट से श्रद्धा के कई रिपोर्टस ली हैं.

Advertisement
post-main-image
बाएं से दाएं. श्रद्धा की फाइल फोटो और डॉक्टर ईशान मोटा. (फोटो- आज तक)

श्रद्धा वॉलकर मर्डर केस (Shraddha Walker Murder Case) में रोज नए अपडेट्स आ रहे हैं. आजतक से जुड़े दिपेश की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा ने एक डेंटिस्ट से इलाज कराया था. श्रद्धा ने वसई स्थित डॉक्टर ईशान मोटा से अपना इलाज कराया था. श्रद्धा, डॉक्टर मोटा के पास रूट कनाल सर्जरी कराने गई थी.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर ईशान मोटा ने बताया कि श्रद्धा के साथ आफताब भी आया था. दिल्ली पुलिस से पूछताछ में ईशान ने बताया,

“श्रद्धा साल 2021 में सात से आठ बार मेरे क्लीनिक में आई थी. श्रद्धा की तीन रूट कनाल सर्जरी हुई थीं. ये किसी चोट की सर्जरी नहीं थीं. बल्कि नॉर्मल दांतों की सर्जरी थीं.”

Advertisement

डॉक्टर ईशान मोटा के मुताबिक, पुलिस कई रिकॉर्ड्स अपने साथ ले गई है. जैसे एक्स-रे और ट्रीटमेंट रिकॉर्ड्स. इन रिकॉर्ड्स से पुलिस को काफी मदद मिलेगी. ईशान ने ये भी बताया कि उनकी कभी भी आफताब से बात नहीं हुई थी, सिर्फ ट्रीटमेंट से जुड़ी बात होती थी.

एक से ज्यादा हथियार का यूज

इधर दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि आफताब ने श्रद्धा की लाश के टुकड़े करने के लिए केवल एक हथियार का इस्तेमाल नहीं किया. बल्कि आफताब ने एक से ज्यादा हथियारों का इस्तेमाल किया था. पुलिस के सूत्रों ने ये भी कहा कि आफताब की बॉडी लैंग्वेज और चाल-ढाल एकदम नॉर्मल है. आफताब जो भी जानकारी पुलिस को दे रहा है, पुलिस उसे सच मानकर नहीं चल रही है. इसी वजह से पुलिस आफताब का पॉलीग्राफी और नार्को टेस्ट करा रही है.  

आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट आज (24 नवंबर) किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने आजतक को बताया कि ज्यूडिशियल कस्टडी में भी आरोपी का नार्को टेस्ट किया जा सकता है. ये इस वजह से भी जरूरी है क्योंकि आफताब की रिमांड शनिवार (26 नवंबर) को खत्म हो रही है. पुलिस की जांच के दौरान मिले सभी सबूत जैसे बॉडी पार्ट्स, हड्डियां, खून के निशान और कपड़े, सभी को CFSL में टेस्ट कर लिया गया है. इन सभी की रिपोर्ट जल्द ही आने की उम्मीद है.

Advertisement

वीडियो- जूता बनाने वाले राजकोट के दलित ने छुआछूत और मोदी के काम पर क्या कहा?

Advertisement