The Lallantop

शिवसेना की विधायकों को खुली चेतावनी, 'मीटिंग में आ जाना वर्ना...'

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अपनी पार्टी के विधायकों के साथ 22 जून की शाम को एक बैठक होनी है.

Advertisement
post-main-image
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो: आजतक) और शिवसेना विधायकों के लिए जारी पत्र

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अपनी पार्टी के विधायकों के साथ 22 जून की शाम को एक मीटिंग होनी है. ये मीटिंग सीएम उद्धव ठाकरे के आधिकारिक आवास 'वर्षा' में होगी. शिवसेना ने इस बैठक में भाग लेने के लिए विधायकों को व्हिप जारी किया है. इसमें कहा गया है कि पांच बजे शाम को सीएम उद्धव ठाकरे के घर पर मिलना है. अगर विधायक मीटिंग में नहीं आए, तो माना जाएगा कि वे पार्टी छोड़ना चाहते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
शिवसेना की ओर से जारी व्हिप को शिंदे ने अवैध बताया

इंडिया टुडे के कमलेश सुतार की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य सचेतक (चीफ व्हिप) सुनील प्रभु की ओर से जारी पत्र में कहा गया है,

अगर आप बैठक में शामिल नहीं होते हैं, तो ये माना जाएगा कि आप पार्टी की सदस्यता छोड़ना चाहते हैं और इसके परिणामस्वरूप कानून के प्रावधानों के अनुसार आपके खिलाफ अयोग्यता की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

Advertisement
Shivsena issues whip to MLAs
शिवसेना ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया

वहीं एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर कहा है कि शिवसेना द्वारा जारी किया गया व्हिप अवैध है.

कैबिनेट मीटिंग में क्या बोले सीएम?

महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल आज और बढ़ गई है. खबर ये आई कि उद्धव ठाकरे सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं. हालांकि इससे पहले महाराष्ट्र में कैबिनेट की हुई मीटिंग में सीएम के इस्तीफे या विधानसभा भंग करने का कोई प्रस्ताव नहीं आया है. कैबिनेट मीटिंग के अंत में उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम देखते हैं कि आगे क्या होगा. 

वहीं महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को कोविड हो गया है और वे एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती हैं.

Advertisement

इससे पहले शिवसेना के बागी विधायक गुजरात से निकलकर सुबह ही गुवाहाटी पहुंच चुके हैं. बागी विधायकों का नेतृत्व कर रहे मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि वह शिवसेना नहीं छोड़ने वाले हैं. गुवाहाटी पहुंचकर एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके साथ 40 से ज्यादा विधायक हैं. इसमें शिवसेना के अलावा निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं. 

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक एकनाथ शिंदे NCP-कांग्रेस वाले गठबंधन से नाराज हैं. उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे से साफ कह दिया है कि अगर वो बीजेपी के साथ गठबंधन करेंगे तो शिवसेना में विभाजन नहीं होगा. हालांकि, उद्धव ठाकरे मंगलवार को ही ऐसी किसी संभावना को खारिज कर चुके हैं. 

 

Advertisement