The Lallantop

बच्चों की तरक्की में पिता का क्या संघर्ष होता है, इस बेटी ने बताया, लोगों का दिल छू गई कहानी

कहानी से समझ आता है किस चीज से हमें कभी दूर नहीं जाना चाहिए

post-main-image
शिवांशी के ट्वीट को NTPC ने भी लाइक किया है | फोटो: सोशल मीडिया

सोशल मीडिया पर आप ने तमाम रीलें देखी होंगी. कई इन्फ़्लुएन्शर स्टूडेंट्स को मोटी कमाई के सपने दिखाकर महंगे कोर्स बेचते दिखते हैं. शॉर्टकट्स के जरिए कामयाबी दिलाने का वादा भी करते हैं. अगर आपको भी ऐसी चीजें प्रभावित करती हैं, तो ये कहानी आपके काम आ सकती है. आपको सही राह दिखा सकती है. ये एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसने बिना किसी शॉर्टकट लिए जिंदगी में कामयाबी पाई. बिल्कुल सतह से शुरुआत करके ऊचाईयों को छुआ. ये कहानी इस व्यक्ति की बेटी ने लिखी है. नाम है शिवांशी वर्मा. 

शिवांशी वर्मा ने ट्विटर पर एक तस्वीर के साथ ये कहानी शेयर की. एक पुराने से घर की फोटो दिखाते हुए उन्होंने लिखा,

‘ये मेरे पिता का घर हुआ करता था. यहां वो पले-बढ़े. मेरे पिता ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया था, जिसका खर्च वो मुश्किल से उठा सके थे. फिर उन्हें NTPC में टेक्निशियन की नौकरी मिल गई. बाद में उन्होंने BITS से Btech करने का फैसला लिया. ऑबवियस्ली वो बेहतर जीवन चाहते थे. इसका सारा खर्चा NTPC द्वारा वहन किया गया.  आज वो NTPC में मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं. उनके पास एक कार और एक अच्छा घर है. लेकिन बात बस इतनी नहीं है.’ 

शिवांशी आगे लिखती हैं,

‘उन्होंने अपनी एक बेटी को इंजीनियरिंग के लिए IIT और दूसरी को MBBS के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज भेजा. उनका बेटा दिल्ली के एक सरकारी कॉलेज में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. बच्चों को जो शिक्षा मिली, वो अपने जीवन में ऐसी अफोर्ड न कर पाए थे, लेकिन आज ये सब कर पाए क्योंकि उन्होंने एक चीज चुनी थी. एक चीज जिसने उनकी जनरेशन की पूरी ट्रैजेक्टरी को ही बदल दिया. और वो है एजुकेशन. एजुकेशन की इस पावर को मैंने खुद देखा और अनुभव किया है.’

उन्होंने आगे लिखा कि आजकल कुछ इंटरनेट गुरु एक ही समय में शिक्षा का अपमान करते हुए आपको "जल्दी-जल्दी अमीर बनने" में मदद करने के लिए कोर्स बेच रहे हैं. वो मूर्ख बना रहे हैं, लेकिन आपको बनना नहीं है. बस याद रखिए एजुकेशन ताकतवर और जरूरी है.

शिवांशी ने आगे बताया कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कॉलेज से पढ़े हैं या आपने खुद पढ़ाई की है. यहां तक ​​कि बिल गेट्स, स्टीव जॉब्स, मार्क जुकरबर्ग जैसे कॉलेज ड्रॉपर भी पढ़ने के शौकीन हैं और वो लगातार इसके जरिए अपनी जानकारी बढ़ाते रहते हैं. शिवांशी के मुताबिक उनके पिता उन्हें अब भी अपने इस घर में ले जाते हैं ताकि वो अपनी जड़ें याद रखें.

शिवांशी की स्टोरी कई लोगों को इमोशनल कर गई. जगपत नाम के यूजर ने लिखा, 

‘ये सब कुछ इसलिए हुआ क्योंकि आपके पिता ने एक चीज़ चुनी थी. एक चीज़ जिसने उनकी पीढ़ी की पूरी ट्रैजेक्टरी को बदल दिया. इस एक चीज को हम सभी को चुनने की जरूरत है और इसपर अच्छे से टिके रहना है.’

कृतिका नाम की यूजर ने लिखा कि शिक्षा हमेशा एक व्यक्ति की जिंदगी की नींव को मजबूत करती है. फिर चाहे ये आप ने किसी कॉलेज में जाकर ली हो या खुद पढ़ाई करके.

यासिंक नाम के यूजर ने लिखा,

‘शिक्षा किसी भी व्यक्ति को कुछ नहीं से बहुत कुछ बना सकती है.’

शिवांशी वर्मा के ट्वीट को NTPC Limited ने भी लाइक किया है.

शिवांशी के ट्वीट पर कॉमेंट्स करते हुए कई लोगों ने अपनी कहानी भी बताई. आप भी बताइए शिवांशी की कहानी आपको कैसी लगी. 

वीडियो: सोशल लिस्ट: ध्रुव राठी ने दी केरला स्टोरी के सच या झूठ होने पर वीडियो बनाया, बवाल हो गया