The Lallantop

शशि थरूर डिड इट अगेन, इतने बड़े अंग्रेजी शब्द का बम फोड़ा कि कान खड़े हो जाएं

शशि थरूर के कठिन अंग्रेजी शब्दों पर सोशल मीडिया लहालोट रहता है.

Advertisement
post-main-image
शशि थरूर जब भी अंग्रेजी के भारी शब्द का बम फोड़ते हैं, सोशल मीडिया वाले चकरा जाते हैं. मीम बनने लगते हैं. फोटो: India Today/Twitter Meme
शशि थरूर= इंग्लिश डिक्शनरी शशि थरूर= थिसारस
Shashi Tharoor is English Dictionary masquerading as a Homo Sapien.
Shashi Tharoor did it again.
कुछ नहीं. शशि थरूर इफेक्ट है ये. हमेशा की तरह एक बार फिर कांग्रेस नेता ने भारी-भरकम अंग्रेज़ी शब्द का बम फोड़ा है, जिसे पढ़ने में जीभ लभड़िया जाए. इस शब्द में 35 अक्षर हैं. शब्द है: Hippopotomonstrosesquipedaliophobia. (पूरा पढ़िए इसे, स्किप क्यों कर गए?)
इस शब्द का मतलब भी वही है, जो बहुतों को इतना बड़ा शब्द पढ़ने से हो सकता है. फोबिया. बड़े शब्दों से लगने वाला डर. इसके लिए एक और शब्द है- Sesquipedalophobia.
कॉन्टेक्स्ट
असल में ट्विटर पर सलोनी गौर (जो 'नज़मा आपी' के तौर पर काफी फेमस हैं) ने एक कॉमिक वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने शशि थरूर की मिमिक्री की. वो सुष्मिता सेन की आने वाली वेब सीरीज 'आर्या' और लंबे समय बाद कमबैक कर रहे चंद्रचूड़ सिंह (जोश, माचिस वाले) की बात कर रही हैं. कमबैक तो सुष्मिता सेना का भी है वैसे.
वीडियो में सलोनी गौर ने भारी-भारी अंग्रेज़ी के शब्द फेंके. शशि थरूर की एक्सेंट में. वो शब्द भी जो शशि थरूर ने एक 'जर्नलिस्ट' के लिए इस्तेमाल किए थे और ये वाकया बहुत फेमस हुआ था. सलोनी गौर के वीडियो को फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता ने रीट्वीट करते हुए शशि थरूर को टैग किया. उन्होंने लिखा- ये बहुत अच्छा है. शशि थरूर, आपने इसे देखा है? इसके बाद आया शशि थरूर का जवाब. इसमें उन्होंने इस शब्द के अलावा अपने स्टैंडर्ड के हिसाब से दो 'कम कठिन' शब्द भी इस्तेमाल किए लेकिन वो छोटे थे और जिन्हें अपनी डिक्शनरी में जोड़ा जा सकता है. उन्होंने लिखा,
कॉमिक नकल से खुश हुआ. फिर भी मैं विश्वास करना चाहूंगा कि इतने शानदार तरीके से मैं बातूनी नहीं हूं... साफ है कि स्क्रीन पर मौजूद कलाकार को बड़े शब्दों का फोबिया (दैट वर्ड) नहीं है.

उनका जवाब देखिए- 
इस जवाब के बाद ट्विटर की जनता फिर लहालोट हो गई.
इस जवाब के बाद ट्विटर की जनता फिर लहालोट हो गई.

इसके बाद आए ट्विटरवाले. ढूंढने लगे इस शब्द का मतलब. हमेशा की तरह मीम्स बनने लगे. इससे पहले 2018 में अपनी किताब The Paradoxical Prime Minister की लॉन्चिंग को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने एक बड़ा शब्द इस्तेमाल किया था, जिसमें 29 अक्षर थे. शब्द था- Floccinaucinihilipilification. इस शब्द के बाद भी काफी मीम्स और ट्वीट हुए थे. शशि थरूर ये सब करते रहते हैं. वो घरेलू अंग्रेजी टीचर हैं, बशर्ते आपको Hippopotomonstrosesquipedaliophobia ना हो. :)


कौन हैं सलोनी गौर और उनको नजमा आपी बनने का 'तूफानी आइडिया' कहां से आया?

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement