The Lallantop

क्या 6 सितंबर के भारत बंद का समर्थन करने वाले शैलेश मिश्र को 'SC-ST वालों' ने पीटा?

सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट की सच्चाई जरूर जान लीजिए.

post-main-image
वाराणसी में दो गुटों के झगड़े को दो समुदायों से जोड़कर आपस में द्वेष फैलाने की कोशिश हो रही है.

20 मार्च, 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने SC-ST एक्ट में संशोधन का आदेश दिया. इसके विरोध में दलित संगठनों ने 2 अप्रैल को भारत बंद किया. इसके बाद केंद्र सरकार ने इस आदेश को बदल दिया और SC-ST एक्ट को पहले जैसा कर दिया. सरकार के इस फैसले के विरोध में सवर्ण संगठनों ने 6 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया. भारत बंद होकर खत्म भी हो गया लेकिन सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहें खत्म नहीं हो रही हैं. सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों के साथ एक पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट में लिखा है-


भारत बंद का समर्थन कर शैलेश मिश्र को अकेले पाकर sc st समुदाय के लोग सैकड़ो की संख्या भोजूबीर सब्जी सट्टी में हमला बोल दिया जिसमे शैलेश मिश्र को सरपर धार दर हथियार से हमला बोल दिया उनके सर पर गंभीर चोट आई है उनको bhu ट्रमासेन्टर में एडमिट किया गया है अभी सवर्ण और obc समाज के लोग सोये रहे जब घर मे से निकाल के मारे जायेगे तब समझ आएगा। इस पोस्ट को ज्यादा ज्यादा शेयर करे और यह मांग कर उन गुंडों को गिरफ्तार किया जाय

(अब इतना तो आप भी हमें जान गए होंगे की हम वायरल मेसेज को जस का तस रखते हैं. इसलिए इस मेसेज की अशुद्धियों को हमारी गलती न समझें.)


फेसबुक पर वायरल हो रही पोस्ट.
फेसबुक पर वायरल हो रही पोस्ट.

अभिषेक मिश्रा प्रिंस नाम के अकाउंट से शेयर इस पोस्ट को करीब दो हज़ार बार शेयर किया जा चुका है. लोग बिना सच्चाई जाने इस पोस्ट को जमकर शेयर कर रहे हैं. लेकिन जब इन लोगों को इसकी सच्चाई का पता चलेगा तो ये जरूर ही अपने आप को ठगा हुआ महसूस करेंगे.


बिना सच्चाई जाने इस पोस्ट को शेयर किया इन लोगों ने.
बिना सच्चाई जाने इस पोस्ट को शेयर किया इन लोगों ने.

सच्चाई क्या है?

इस पोस्ट की सच्चाई पता करने के लिए हमने वाराणसी में इंडिया टुडे से जुड़े पत्रकार रौशन से बात की. उन्होंने बताया-


बनारस की भोजूवीर सब्जी मंडी में 6 सितंबर को दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. इसमें एक आदमी घायल हो गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन इसमें अब तक समुदाय की वजह से हिंसा होने का एंगल सामने नहीं आया है.

भोजूवीर इलाका शिवपुर थाने में आता है.
भोजूवीर इलाका शिवपुर थाने में आता है.

यह मामला वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र में आता है. मामले की पुलिस जांच कर रही है इसलिए हमने शिवपुर थाने के पुलिस इंस्पेक्टर विजय बहादुर से इस घटना के बारे में पूछा. उन्होंने बताया-


6 सितंबर को सवर्ण संगठनों के भारत बंद के दौरान शैलेश मिश्र और उनके कई साथी बाजार में व्यापारियों को दुकानें बंद करने के लिए कह रहे थे. ऐसे ही वो अजय यादव की चाय और डेयरी प्रॉडक्ट्स की दुकान पर पहुंचे और उनसे दुकान बंद करने को कहा. अजय ने ऐसा करने से मना कर दिया. इस पर इन लोगों ने अजय को दुकान का सामान फेंकने की धमकी दी. इस पर अजय और शैलेश के बीच झड़प हो गई. शैलेश और उसके साथियों ने अजय से मारपीट की और वहां से निकल गए. दोपहर करीब 2 बजे के बाद जब शैलेश और उनके साथी वापस लौट रहे थे तो अजय ने अपने घरवालों को बुला लिया. अजय के घरवालों के आने पर शैलेश के साथी लोग भाग निकले लेकिन शैलेश को पकड़ लिया. उनसे अजय और उनके परिजनों ने मारपीट की. मारपीट में शैलेश को सिर में चोट लग गई जिसके बाद उन्हें बीचयू के सुंदरलाल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. पुलिस ने अजय और उसके साथियों पर नामजद मामला दर्ज किया है. अजय के दो भाईयों सुभाष और बजरंगी को इस मामले में हिरासत में लिया गया. इस मामले में जातीय या सामुदायिक हिंसा जैसा कोई मामला नहीं है. दो गुटों में हुई आपसी लड़ाई को सोशल मीडिया पर गलत तरीके से फैलाया जा रहा है. जनरल, ओबीसी या एससी, एसटी का इससे कोई लेना-देना नहीं है. यह सरासर गलत है.

हमने पहले भी कई बार पड़ताल कर आपको बताया कि आपसी लड़ाई के मामलों को गलत तरीके से पेश कर अलग-अलग जाति-धर्म के लोगों के बीच द्वेष पैदा किया जाता है. यह पोस्ट भी हमारी पड़ताल में गलत निकला. फोटो में दिख रहे शख्स के साथ मारपीट हुई लेकिन इसमें जनरल, ओबीसी या SC-ST का कोई लेना-देना नहीं है. यह बस दो लोगों की आपसी लड़ाई है जिसे सोशल मीडिया पर गलत तरीके से फैलाया जा रहा है.

अगर आपके पास भी ऐसी कोई पोस्ट, फोटो, वीडियो या मैसेज है जिस पर आपको शक है तो आप उसे  lallantopmail@gmail.com,  फेसबुक पर हमारे वेरिफाइड पेज The Lallantop
 और हमारे वेरिफाइड ट्विटर हैंडल @TheLallantop
 पर भेज सकते हैं. हम उसकी पड़ताल कर सच्चाई पता करेंगे.


ये भी पढ़ें-
क्या तमिलनाडु में 'जय भीम' बोलने पर दलितों की पिटाई हुई?

क्या राहुल गांधी ने कैलाश-मानसरोवर की फोटो इंटरनेट से डाउनलोड कर ट्वीट की है?

नहीं, IIT-BHU ‘आदर्श बहू’ नहीं बना रहा है

क्या केरल में ISIS आतंकियों ने IPS अफसर और पति की बम से हत्या कर दी?

पाकिस्तान कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर भारतीयों को पैसा क्यों बांट रहा है?

पीएम मोदी को कोसने से पहले जान लीजिए कि ये ट्रेन बिना छत की क्यों है?

वीडियो-चोरों के लिए आपकी गाड़ी के पुर्जे अलग-अलग बेचना भी नामुमकिन कर देगी ये तकनीक