1993 में हुए सीरियल बॉम्ब ब्लास्ट केस में अंदर हुए संजय दत्त आज रिहा हो गए हैं. इनको पुणे के यरवडा जेल में रखा गया था. https://twitter.com/ANI_news/status/702695149889916928 संजय नीली कमीज में मुस्कुराते हुए जेल से बाहर आए. माथे पे लाल टीका था. बाहर आकर उन्होंने धरती को प्रणाम किया और मुड़कर जेल को सलाम किया. फिल्म मुन्नाभाई के डायरेक्टर और संजय के करीबी दोस्त राजकुमार हिरानी उन्हें लेने पहुंचे.

ताजा अपडेट्स के मुताबिक संजय पुणे एअरपोर्ट पहुंच चुके हैं. जहां उनकी पत्नी मान्यता ने उन्हें रिसीव किया. पुणे एअरपोर्ट से दोनों चार्टर्ड प्लेन से मुंबई पहुंचे. फिर गए सिद्धि विनायक मंदिर.

एअरपोर्ट पर मीडिया से हुई बातचीत में संजय ने कहा, "आजादी तक पहुंचने की राह आसान नहीं होती. ये मेरे फैन्स का सपोर्ट है जो मैं आज यहां हूं."

इधर मुंबई में संजय दत्त के फैन्स पलकें बिछाए उनका वेट कर रहे थे. ऐसी थीं तैयारियां. https://twitter.com/ANI_news/status/702683158718754816 https://twitter.com/ANI_news/status/702681772354482177 जब संजय दत्त घर पहुंचे तो ये नजारा देखने को मिला. ये बड़ा सा कार्टून होर्डिंग संजय के परिवार वालों ने लगाया.