कुछ समय पहले मध्य प्रदेश के सीधी (Sidhi Urination Case) से एक आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब करने का वीडियो वायरल हुआ था. अब ऐसा ही एक वीडियो आंध्र प्रदेश से वायरल हो रहा है. यहां के ओंगोल शहर से सामने आ रही इस घटना में पहले आरोपियों ने आदिवासी युवक के साथ मारपीट की. फिर उस पर पेशाब किया और पूरी घटना का वीडियो भी बनाया.
एक और आदिवासी युवक पर पेशाब करने का वीडियो वायरल, बेरहमी से पीटा!
आरोपी और पीड़ित के बीच एक लड़की को लेकर झगड़ा हुआ. इसके बाद रामजनेयुलु ने नवीन को एक सुनसान जगह पर बुलाया. ये घटना 19 जून की रात करीब 9 बजे की है

इंडिया टुडे से जुड़े बशीर की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित का नाम मोटा नवीन है. वो अनुसूचित जनजाति समुदाय से है. पुलिस ने बताया कि नवीन को मारने और उस पर पेशाब करने के मामले में मुख्य आरोपी मन्ने रामजनेयुलु है. पुलिस के मुताबिक, इस वारदात में आठ और लोग शामिल हैं.
बचपन के दोस्त हैं दोनोंरिपोर्ट के मुताबिक, मन्ने रामजनेयुलु और नवीन बचपन के दोस्त हैं. दोनों पर चोरी के करीब 50 मामले दर्ज हैं. ये आंध्र प्रदेश और आसपास के राज्यों में जाकर चोरी किया करते थे.
मोटा नवीन और मन्ने रामजनेयुलु के बीच एक लड़की को लेकर झगड़ा हुआ. इसके बाद रामजनेयुलु ने नवीन को एक सुनसान जगह पर बुलाया. ये घटना 19 जून की रात करीब 9 बजे की है. रामजनेयुलु ने यहां पहले शराब पी. फिर नवीन के साथ मारपीट की. जिसके बाद दो लोगों ने उस पर पेशाब किया.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दोनों लोग नवीन पर पेशाब कर रहे हैं. एक व्यक्ति उसे उठाकर बैठा देता है. फिर दूसरा व्यक्ति उसके सिर पर पेशाब करने लगता है. फिर उसे जोर से मारकर गिरा दिया जाता है.
आरोपियों ने खुद ही बनाया वीडियोरामजनेयुलु के ही एक साथी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया. बाद में नवीन को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उसने घटना के बारे में कुछ भी नहीं बताया. वो पुलिस की पूछताछ से पहले ही डिस्चार्ज लेकर अस्पताल से चला गया. करीब 5 दिन पहले इस घटना का वीडियो सामने आया.
रामजनेयुलु और बाकी लोगों पर IPC की धारा 307 और SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज़ किया गया है. लेकिन रामजनेयुलु को पुलिस नहीं पकड़ी सकी है. वो फरार है. कुल 9 आरोपियों में से 6 को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें से दो नाबालिग हैं.
वीडियो: पेशाब कांड के पीड़ित दशमत ने बताया- सीधी वायरल वीडियो की रात आरोपी प्रवेश शुक्ला ने क्या किया था?