नेपाल में Gen Z विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनाल की पत्नी राज्यलक्ष्मी चित्राकर की जलकर मौत हो गई. आरोप है कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने दल्लू में मौजूद उनके घर में आग लगाई थी. घर में आग और चित्राकर के जलने के वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आए. इनमें घर से उठता काला धुआं देखा जा सकता है.
नेपाल के पूर्व PM के घर में आग लगाई, पत्नी को निकलने नहीं दिया, जिंदा जलकर मौत
Nepal Protest: प्रदर्शनकारियों के एक ग्रुप ने आग लगाने से पहले कथित तौर पर पूर्व PM Jhalanath Khanal की पत्नी को घर के अंदर जबरदस्ती घुसने के लिए मजबूर किया, जिससे वो आग की चपेट में आ गईं.


एक अन्य वीडियो में चित्राकर बुरी तरह झुलसी नजर आती हैं. नेपाली मीडिया पोर्टल ‘खबरहब’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना काठमांडू के पॉश इलाके दल्लू में उनके आवास पर हुई. प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर उन्हें घर अंदर से निकलने नहीं दिया और घर में आग लगा दी. चित्राकर को गंभीर हालत में कीर्तिपुर बर्न हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई.
प्रदर्शनकारियों ने पूरे नेपाल में बड़े सरकारी और राजनीतिक ठिकानों को निशाना बनाया. हिंसक भीड़ ने काठमांडू में केंद्रीय प्रशासनिक परिसर सिंह दरबार और राष्ट्रपति के आवास शीतल निवास में आग लगा दी. राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' और शेर बहादुर देउबा के निजी आवास को भी आग लगा दी गई.
देउबा के घर पर हुए हमले में कथित तौर पर उनपर और उनकी पत्नी, विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा पर हमला किया गया. दोनों खून से लथपथ हो गए, जिसके वीडियो भी वायरल हुए. इसके अलावा, वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल तक को सड़क पर दौड़ा दिया गया. काठमांडू की सड़कों पर गुस्साई भीड़ ने कुछ नहीं देखा और वित्त मंत्री को पीटकर अपनी भड़ास निकाली. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.
बढ़ती अशांति के बीच राजनीतिक दलों के दफ्तरों को फूंक दिया गया. जैसे ही सरकार के सोशल मीडिया प्रतिबंध पर हिंसक विरोध तेज हुआ, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे में ओली ने कहा कि वे मौजूदा हालात को राजनीतिक रूप से हल करने में मदद करने के लिए पद छोड़ रहे हैं. इस आंदोलन में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 250 से ज्यादा लोग घायल हैं.
वीडियो: नेपाल में Gen-Z के प्रोटेस्ट के दूसरे दिन हिंसा, कई बड़े नेताओं का घर फूंका