The Lallantop

पोलैंड के हवाई क्षेत्र में घुसे रूसी ड्रोन, अमेरिका का F-35 जेट भी मौजूद, अलर्ट पर NATO

Russian Drones Entered Polish Airspace: रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के गहराने का संकट बढ़ गया है. रिपोर्ट्स है कि रूस के ड्रोन पोलैंड के हवाई क्षेत्र में घुस गए हैं. इस बीच नाटो के सदस्य देश अलर्ट हो गए हैं और इस समय अमेरिका का F-35 लड़ाकू जहाज भी पोलैंड के हवाई क्षेत्र में है.

Advertisement
post-main-image
रूस के ड्रोन पोलैंड केक हवाई क्षेत्र में देखे गए. (Photo: File/ITG)

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूसी ड्रोन पोलैंड के हवाई क्षेत्र में घुस गए हैं. इससे युद्ध के गहराने का संकट बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि अमेरिका का F-35 फाइटर जेट भी पोलैंड में ही है. अचानक शुरू हुई इस सैन्य गतिविधि के बीच पोलैंड के वारसॉ इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
मार गिराए गए कई रूसी ड्रोन

रिपोर्ट्स के अनुसार रूसी ड्रोन की गतिविधि पोलैंड के एयरस्पेस में देखी गई. इसके बाद पोलैंड ने अपना एयर डिफेंस सिस्टम सक्रिय कर दिया है. पोलैंड के हवाई क्षेत्र में कई रूसी ड्रोन के मार गिराए जाने की भी खबर है.

इससे पहले रूस की ओर से पश्चिमी यूक्रेन पर हमले के बाद पोलैंड ने हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के लिए लड़ाकू विमान तैनात कर दिए थे. बुधवार सुबह पोलैंड और सहयोगी देशों के विमानों को सक्रिय किया गया, ताकि नाटो सदस्य पोलैंड की सीमा वाले यूक्रेन के पश्चिमी क्षेत्रों पर रूस के हवाई हमले के बाद पोलैंड के हवाई क्षेत्र की सुरक्षा कर सकें.

Advertisement
यूक्रेन ने बताया था खतरा

पोलिश सशस्त्र बलों की ऑपरेशनल कमांड ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'पोलिश और सहयोगी देशों के विमान हमारे हवाई क्षेत्र में तैनात हैं, जबकि जमीन पर एयर डिफेंस और रडार निगरानी सिस्टम को पूरी तरह तैयार रखा गया है.' इससे पहले, यूक्रेन की वायु सेना ने बताया था कि रूसी ड्रोन ने नाटो सदस्य पोलैंड के हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर लिया था, जिससे ज़ामोस्ट शहर को खतरा था, लेकिन बाद में वायु सेना ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप से वह बयान हटा दिया.

पोलैंड में हाई अलर्ट

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार पोलैंड के अथॉरिटीज ने अभी तक यह पुष्टि नहीं की है कि कितने ड्रोन उसकी सीमा में घुसे होंगे. एजेंसी ने कहा कि वह इन दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका. इस बीच, फ्लाइटरेडार मैप पर ट-059 विमान रजेसोव के ऊपर मंडराता हुआ दिखा. 

यह भी पढ़ें- 'हां मैं तैयार हूं', ट्रंप ने रूस पर सैंक्शन बढ़ाने की दी धमकी, क्या भारत पर भी होगा असर?

Advertisement

सोशल मीडिया पर एयर मैप का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, ‘यूक्रेन के यह बताने के बाद कि रूसी ड्रोन ने रात में हुए हमलों के दौरान पोलैंड के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया, पोलैंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके जवाब में, अमेरिका ने F-35 फाइटर जेट भेजे हैं, जो अब पोलैंड के आसमान में गश्त कर रहे हैं, ताकि आगे किसी भी तरह के हमले को रोका जा सके.’

वीडियो: दुनियादारी: 26 देश मिलकर देंगे यूक्रेन का साथ, रूस के साथ जंग में अब क्या होने वाला है?

Advertisement