वरुण और नताशा की प्रेम कहानी आसानी से नहीं बनी. करीना कपूर खान के शो 'वाट विमन वांट' में वरुण धवन ने एक बात बताई थी. उन्होंने कहा था कि नताशा ने वरुण की तरफ़ से आए प्रस्ताव को 3-4 बार रिजेक्ट करने के बाद स्वीकार किया था. इस शो में वरुण ने बताया,
“हम क्लास 6 में मिले थे. क्लास 11-12 तक तो हम दोस्त ही थे. बहुत क़रीबी दोस्त. मुझे आज भी याद है जब मैंने उनको पहली दफ़ा देखा था. हम मानेकजी कूपर गए हुए थे. और वहां मैंने नताशा को बास्केटबॉल कोर्ट पर देखा था. उसी दिन मुझे उससे प्यार हो गया था. बस यही वो पल था. उन्होंने मुझे 3-4 बार रिजेक्ट किया, लेकिन मैंने फिर भी आशा नहीं छोड़ी थी.”
“जब मैंने अपने भइया और भाभी को देखा तो मुझे लगा कि मुझे शादी कर लेनी चाहिए. और अपनी भांजी को देखकर मुझे लगा कि हां, ये बहुत सुखद है.”वरुण और नताशा के लिए हमारी शुभकामनाएं. और आप देखिए उनकी शादी की कुछ तस्वीरें :



