The Lallantop

जिस व्यक्ति पर SDM ज्योति मौर्या के साथ अफेयर का आरोप, अब उसकी पत्नी ने क्या कहा?

कौन हैं मनीष दुबे, जिनके घर में भी मचा है बवाल!

Advertisement
post-main-image
मनीष दुबे, ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या (Twitter)

उत्तर प्रदेश की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या (Jyoti maurya) को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इस मामले में उनके पति आलोक मौर्या ने ज्योति पर हत्या की साजिश और मनीष दुबे नाम के दूसरे व्यक्ति से संबंध रखने का आरोप लगाया है. मनीष दुबे होमगार्ड जिला कमांडेंट के पद पर तैनात हैं. ऐसे में आलोक मौर्या की शिकायत पर डीजी होमगार्ड बीके मौर्य ने मनीष दुबे के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े संतोष शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक आलोक मौर्या की शिकायत के बाद प्रयागराज के डीआईजी होमगार्ड संतोष सिंह ने ज्योति मौर्या के साथ-साथ मनीष दुबे की पत्नी को भी नोटिस देकर जवाब देने के लिए बुलाया था. हालांकि, ज्योति मौर्या ने होमगार्ड विभाग द्वारा शुरू की गई जांच में कोई बयान देने से मना कर दिया है. उन्होंने लिखित जवाब देते हुए कहा है कि यह उनका व्यक्तिगत मामला है. उनका मामला कोर्ट में विचाराधीन है. कोर्ट में ही अपना पक्ष रखेंगी.

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ मनीष दुबे की पत्नी ने इस पूरे मामले से खुद को अलग कर लिया है. उन्होंने कोई भी बयान देने से मना कर दिया है. मनीष दुबे की पत्नी के मुताबिक ये उनका पारिवारिक मसला है और इसे वो खुद ही हैंडल करेंगी. 

ज्योति मौर्या ने क्या कहा?

वहीं आलोक मौर्या द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद पहली बार ज्योति मौर्या ने अपनी बात रखी है. उन्होंने बताया कि उनके और आलोक मौर्या का संबंध सही नहीं चल रहा है. दोनों के बीच कई दिक्कतें हैं. आजतक से जुड़े समर्थ श्रीवास्तव से बातचीत में ज्योति मौर्या ने बताया,

Advertisement

“मेरे पति के साथ चीजें सही नहीं चल रहीं, बहुत सारी दिक्कतें हैं. मैंने पहले से ही तलाक का केस आगे बढ़ा रखा है. मैं लीगल तरीके से तलाक केस में जा रही हूं. इससे इतर मेरा और कोई इरादा नहीं है.”

वहीं पीसीएस अधिकारी बनने के बाद एक होमगार्ड कमांडेंट से संबंध रखने और पति की हत्या की साजिश करने के आरोप पर ज्योति ने कहा, 

“ये (संबंध) उनका (पति आलोक का) अपना नज़रिया है… ये (हत्या की साजिश) जांच का विषय है. हमें न्यायपालिका पर भरोसा है. जहां जरूरी है वहां हमने अपनी बातें रखी हैं.”

Advertisement

आलोक मौर्या ने अपने आरोपों के सबूत के तौर पर कुछ वॉट्सऐप चैट्स भी सार्वजनिक किए हैं. उन्होंने पुलिस को भी ये चैट्स भेजे हैं. इस पर ज्योति ने बताया,

“उस चैट को लेकर मैं पहले से ही अपने पति के खिलाफ IT एक्ट में FIR दर्ज करा चुकी हूं. ये चैट मई महीने का ही है. उसमें पुलिस जो भी तथ्य इकट्ठा करना चाहेगी करेगी.”

आगे ज्योति मौर्या ने कहा,

“ये केस पूरी तरह एकतरफा हो चुका है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने पुलिस और न्यायपालिका को अपनी चीजें दे रखी हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि मेरे साथ न्याय होगा.”

साथ ही ज्योति मौर्या ने पति आलोक पर प्रयागराज में केस दर्ज कराया है. इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि आलोक और उनके ससुराल वाले उनसे दहेज मांगते थे और प्रताड़ित करते थे. ज्योति का दावा है कि आलोक ने उनसे 50 लाख रुपये और घर की मांग भी की थी. अब वो आलोक से तलाक चाहती हैं. 
 

Advertisement