The Lallantop

सरकार 3 फर्स्ट लुक : मनोज वाजपेयी पर नज़र बना के रखना

वो लौट आया है, जिसे जो सही लगता है, वो करता है. इस बार सबसे गुस्सैल अवतार में.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
सरकार. गाड़ी से निकला हुआ, हिलता हुआ एक बूढ़ा हाथ. और हज़ारों लोगों को इस बात की संतुष्टि कि उनका ‘रक्षक’ उनके साथ है. वो रक्षक जिसे जो सही लगता है, वो करता है. फिर वो चाहे भगवान के खिलाफ़ हो, समाज के ख़िलाफ़ हो, पुलिस, कानून या फिर पूरे सिस्टम के ख़िलाफ़ हो. वो सरकार, जिसके बारे में कहा जाता है कि सरकार एक विचार, जो माने ना, जाने जा. जिसके बारे में कहा जाता है कि अन्याय के साथ कैसे जिया जाए, सरकार के द्वार पे जाके ठहर जायें.
'सरकार' के बारे में बिल्कुल भी न पता हो तो पहले ये पढ़ें, खबर पर बाद में जाएं. रामगोपाल वर्मा जो हैं, अपने टाइप की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. अब इस बात को समझाना तो है नहीं कि वो कैसी फ़िल्में बनाते हैं? माने ये समझिए कि जो कुछ है कर्रा ही है. अभी सरकार 3 में लगे थे. आज उसका पहला लुक भी जारी कर दिया. https://twitter.com/RGVzoomin/status/836197273826557953 अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं. मैं ये क्यों लिख रहा हूं? सुभाष नागरे बनने क्या कोई और आएगा! और उन्हें अबकी बार Angrier Than Ever बताया गया है. फिल्म में मनोज वाजपेयी भी हैं. मनोज वाजपेयी की तस्वीर को गौर से देखिए. वो चाय पीते नज़र आ रहे हैं तब भी उनकी भाव-भंगिमा बहुत कुछ कह रही है. इस फिल्म में उन्हें आज कल के आन्दोलन से आये एक चर्चित नेता का हिंसक वर्जन तक बताया गया है. जैकी श्रॉफ भी हैं. पोस्टर में अमित साध भी नज़र आ रहे हैं. फिल्म में यामी गौतम भी हैं. ध्यान रहे ये वही पिच्चर है, जिसके ट्रेलर के पहले भी हमारे CBFC ने एक डिस्क्लेमर चलाने की बात कही है. ताकि गभुआर  जनता जान सके कि इस फिल्म का किसी से कोई लेना देना नहीं है. फिल्म की रिलीज डेट भी है, 7 अप्रैल. अप्रैल के महीने का इंतज़ार किया जाए.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement