The Lallantop

संता बंता ने बदल लिया है अपना नाम

अब वो कहलाएंगे शुगली और जुगली. सरदारों पर बन रहे चुटकुलों पर बैन की मांग चल रही है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
सरदारों पर जोक्स बैन करने की बात चल रही है. जोक्स के सरताज सरदार संता बंता ने अपना नाम बदल लिया है. संता हैं गुरप्रीत सिंह. वो अब अपना नाम रखेंगे शुगली. बंता प्रभजोत सिंह हैं. ये हो जाएंगे जुगली. दोनों कॉमेडियन हैं. कहा कि सरदारों पर बनने वाले जोक्स का चलन खत्म हो, उसके लिए नाम बदला है. वो लोगों को हंसाते रहेंगे लेकिन किसी कम्युनिटी को आहत करके नहीं. दोनों ने बताया कि सिर्फ सिख ही नहीं, किसी भी धार्मिक कम्युनिटी पर जोक्स नहीं बनने चाहिए. इसको इलीगल करार देना चाहिए. सरदार मेहनती और बहादुर होते हैं. उनके मजाकिया स्वभाव का मतलब ये नहीं कि उनकी कम्युनिटी को जोक्स के लिए निशाना बनाया जाए. उधर सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई चल रही है. कोर्ट ने सिखों से सलाह मांगी है. कि आपका मजाक नहीं चाहते. बताओ इसके लिए क्या करें? चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली बेंच में तीन सदस्यों ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और अर्जी देने वाली वकील से इस बाबत सलाह मांगी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement