The Lallantop

'पीके', 'रॉक ऑन' और 'बाज़ार' फिल्मों में एक्टिंग करने वाले साई गुंडेवर नहीं रहे

वे एमटीवी स्प्लिट्सविला के भी फाइनलिस्ट रहे थे.

post-main-image
'अ डॉट कॉम मॉम' फिल्म के सीन में साई; 'पीके' फिल्म के एक सीन में साई और सुशांत
'पीके' फिल्म का वह सीन याद कीजिए, जिसमें अनुष्का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत पहली बार मिलते हैं. अमिताभ बच्चन अपने पिता और लेजेंड्री कवि हरिवंशराय बच्चन की कविताएं पढ़ने वाले हैं. पता चलता है कि प्रोग्राम हाउसफुल हो चुका है. तभी उन दोनों की नज़र एक टिकट बेचने वाले पर पड़ती है, जो ब्लैक में टिकट बेच रहा है. दुखद खबर ये है कि टिकट बेचने वाले का रोल करने वाले एक्टर की मृत्यु हो गई है. उनका नाम था साई गुंडेवार. वे 42 साल के हुए थे. पिछले एक साल से दिमाग के कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. लॉस एंजेलिस में उनका इलाज चल रहा था. मंगलवार शाम को उन्होंने आखिरी सांस ली.
उनके बारे में कुछ और बात करने से पहले 'पीके' फिल्म का उनका यह सीन देख लिया जाए, जिसे उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था:

उनके आई.एम.डी.बी. पेज पर उनके जीवन के बारे में बताया गया है. नागपुर में जन्मे साई को हमेशा से ही एक्टिंग का शौक था. हाई स्कूल और कॉलेज के दिनों में उन्होंने बहुत से नाटकों और डांस कम्पिटीशन में हिस्सा लिया. ऑस्ट्रेलिया से उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इसके साथ ही वे 'एक्टर्स स्टूडियो' से एक्टिंग सीखने लगे. 2006 में उन्होंने लॉस एंजेलिस जाकर एक एक्टिंग कोर्स में एडमिशन लिया और अपनी एक्टिंग को तराशने लगे. उनकी एक्टिंग की यह डेमो रील देखिए, यानी उनके एक्टिंग टैलेंट का एक सैंपल:

उनके एक्टिंग की एक और छोटी सी डेमो रील देखिए:

साई का जीवन सफ़र
2007 में साई वापस इंडिया आए. बॉलीवुड में अपनी किस्मत आज़माने लगे. उन्हें 2008 की 'युवराज' और 'रॉक ऑन' फिल्मों में छोटे-छोटे रोल मिले. टीवी के जरिए वे पब्लिक की नज़रों में आए. जब उन्होंने 2010 में एमटीवी इंडिया के रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला सीज़न 4' में हिस्सा लिया. इस शो पर वे फाइनलिस्ट रहे. अगले साल उन्हें स्टार प्लस का रियलिटी शो 'सर्वाइवर इंडिया' सीज़न 1 मिल गया, जो अमेरिकी शो 'सर्वाइवर' की नकल था. इस शो पर 30 दिन तक वे बढ़िया प्रदर्शन करते रहे.
इसके बाद उन्हें बिजॉय नांबियार द्वारा डायरेक्ट की हुई थ्रिलर फिल्म 'डेविड' (2013), जॉन अब्राहम स्टारर 'आई, मी और मैं' (2013), 'पीके' (2014), सैफ़ अली खान स्टारर 'बाज़ार' (2018) में छोटे-छोटे रोल में देखा गया. हिंदी फिल्मों के अलावा वे मराठी सिनेमा में भी काम कर रहे थे. 2016 की मराठी ड्रामा फिल्म 'अ डॉट कॉम मॉम' फिल्म में उन्होंने अहम रोल अदा किया. साई कई टीवी विज्ञापनों का भी चेहरा बने.
2015 में उनकी शादी सपना से हुई थी.
Sai Gundewar Wedding
अपनी शादी में पत्नी सपना के साथ साई

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने उन्हें ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी है:
एक्टिंग के अलावा उन्होंने बिज़नेस में भी हाथ आज़माया. उन्होंने मुंबई में 'फूडिज़्म' के नाम से सेहतमंद शाकाहारी खाने की एक डिलीवरी सर्विस शुरू की थी.


वीडियो देखें: अमिताभ, शाहरुख और सलमान का ये वीडियो देख आपका मूड रीफ्रेश हो जाएगा