The Lallantop

सचिन-सहवाग या गांगुली-सहवाग... 2003 वर्ल्डकप में जब ओपनिंग जोड़ी तय करने के लिए वोटिंग करवानी पड़ी

15 साल बाद ये बात खुलकर सामने आई है.

Advertisement
post-main-image
इन दो जोड़ियों के लिए टीम के 15 लोगों ने अपनी गुप्त राय बताई थी.
सचिन तेंडुलकर और वीरेंद्र सहवाग. इंडिया के लिए वनडे में ओपनिंग करने उतरते थे, तो सब कुछ रुक जाता था. जब दोनों अपने-अपने स्टाइल में चलते हुए क्रीज की ओर बढ़ते थे तो दुनिया टीवी से चिपक जाती थी. ये धांसू सलामी जोड़ी इंडियन क्रिकेट को अलग ही लेवल पर ले गई. मगर ऐसा क्या हुआ था कि सचिन और गांगुली की ओपनिंग जोड़ी के बदले इंडियन टीम ने सचिन-सहवाग की जोड़ी को ट्राई किया. इसके पीछे के मजेदार किस्से को खुद सचिन और सहवाग ने हाल ही में सुनाया है. शो प्रजेंटर विक्रम साठे के शो 'वॉट द डक' में सचिन और सहवाग ने अपनी ओपनिंग जोड़ी से जुड़ी कई दिलचस्प बातें की हैं.
साल 2002. इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर थी. पहले दो वनडे मैचों में सचिन और गांगुली ने ओपनिंग की. मगर तीसरा वनडे चेन्नई में था और यहां इंग्लैंड के 217 के जवाब में सचिन के साथ सौरव गांगुली नहीं बल्कि नंबर 6 या 7 पर बैटिंग करने वाले वीरेंद्र सहवाग को उतारा गया. दोनों आए और पहले विकेट के लिए 107 रनों की पार्टनरशिप कर दी. इंडिया मैच जीत गया. अगला मैच कानपुर में था. इंग्लैंड के 218 के स्कोर के जवाब में सचिन सहवाग ने 134 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप कर दी. मैच जीत गए और सहवाग को मैन ऑफ द मैच दिया गया.
2002 में इंडिया सचिन-सहवाग की ओपनिंग जोड़ी को परख चुका था और अगले साल यानी 2003 की शुरुआत में वर्ल्ड कप भी था. इंडिया की ओपनिंग जोड़ी से लगातार छेड़छाड़ हो रही थी. जून में जब इंग्लैंड में नेटवेस्ट सीरीज हुई तो गांगुली और सहवाग ओपनिंग करते दिखे थे. और उधर सचिन भी रन नहीं बना पा रहे थे. आखिरकार टीम 2003 में वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच गई. यहां हुए दो शुरुआती प्रैक्टिस मैचों में सचिन ने चौथे नंबर पर बैटिंग की थी और उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे.
Sehwag
दोनों ने 93 वनडे पारियों में ओपनिंग की.

इस पर सचिन इस इंटरव्यू में कहते हैं, " कोच जॉन राइट परेशान हो गए थे. वो होटल में मेरे कमरे में आए और मुझसे पूछा- तुम किस नंबर पर खेलना चाहते हो? सचिन ने जवाब दिया-जिस भी नंबर पर टीम चाहती है. फिर जॉन राइट ने कहा, नहीं नहीं, तुम बताओ. तुम किस नंबर पर खेलना चाहते हो? तो सचिन ने कहा कि मेरी निजी राय है कि मुझे ओपनिंग करनी चाहिए. मैं ओपनिंग करना चाहता हूं.
वर्ल्ड कप शुरू हो गया. पहला मैच हॉलैंड के साथ था. सचिन और गांगुली ने ओपनिंग की. मैच जीते. अगला मैच था ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिसमें टीम 120 पर ऑल आउट हो गई. यहां इंडिया में क्रिकेटरों के घरों पर पत्थर बरसने लगे और चौराहों पर पुतले फूंके जाने लगे थे. इस पर सहवाग ने वो किस्सा शेयर किया जो अभी तक बेहद कम लोगों को पता था.
सहवाग कहते हैं," अगला मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ था. मैच से पिछली शाम को जॉन राइट ने पूरी टीम को बुलाया और सबको कहा कि वो ओपनिंग जोड़ी के लिए अपनी पसंद एक पर्ची पर लिख कर सामने रखे बॉक्स में डालें. 15 लोगों की टीम में 14 लोगों ने कहा सचिन-सहवाग, एक ने कहा सचिन-गांगुली. इस पर सहवाग हंसकर कहते हैं कि वो शायद अकेले दादा की पर्ची थी."
Viru-Sachin
शो के दौरान सहवाग-सचिन और दूसरी तरफ बैटिंग करते हुए.

सहवाग ने ठहाके लगाते हुए कहा, "सौरव गांगुली और जॉन राइट की ये सास-बहू की जोड़ी थी जो हमें ओपनिंग नहीं करने दे रही थी. अब वर्ल्ड कप में आते आते ये सास-बहू खुश हो गईं थी तो फिर हमें फिर से यहां ओपनिंग करने को मिली." इस तरह शुरू हुआ सचिन-सहवाग की ओपनर जोड़ी का आतंक. इस जोड़ी के बूते टीम उस वर्ल्ड कप में फाइनल तक पहुंची थी.  सचिन-सहवाग की इस जोड़ी ने 2002 से 2012 तक 93 बार वनडे में ओपनिंग की. इस दौरान 12 बार सौ से ज्यादा रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप और 18 बार 50 से ज्यादा रनों की ओपनिंग साझेदारियां कीं. दोनों ने हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2003 में 182 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी.


Also Read
वो मैच जिसमें राशिद खान पूरी वेस्टइंडीज टीम को घुटनों पर ले आए थे

न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवरों में 500 बनाने से चूक गई!

Advertisement

आखिरी बॉल पर बांग्लादेश ने जिस तरह भारत से छीना एशिया कप, आप विश्वास नहीं करेंगे

क्रिकेट से जुड़ा लल्लनटॉप वीडियो भी देखें:

Advertisement
Advertisement
Advertisement