ट्रंप प्रशासन का कहना है कि वह उन 5.5 करोड़ से ज्यादा लोगों के रिकॉर्ड की समीक्षा कर रहा है, जो वैध अमेरिकी वीजा (US Visa) लेकर रह रहे हैं. यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है, ताकि पता लगाया जा सके कि क्या वे नियमों का उल्लंघन तो नहीं कर रहे हैं. और अगर वे ऐसा करते हुए पाए गए तो उन्हें देश से निर्वासित (Deported) कर दिया जाएगा.
ट्रंप प्रशासन का बड़ा कदम, 5.5 करोड़ वीजा की समीक्षा, अवैध पाए जाने पर होगी वापसी
अमेरिकी विदेश विभाग का कहना है कि लोगों को अमेरिका में रहने की अनुमति देने वाले वीजा को किसी भी वक्त रद्द कर दिया जाएगा. अगर वे नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए.


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह उन विदेशियों पर बढ़ती कार्रवाई का हिस्सा है, जिन्हें अमेरिका में रहने की अनुमति है. एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी विदेश विभाग का कहना है कि लोगों को अमेरिका में रहने की अनुमति देने वाले वीजा को किसी भी वक्त रद्द कर दिया जाएगा. अगर,
- वे निर्धारित अवधि से ज्यादा समय तक रह रहे हैं.
- आपराधिक गतिविधि में शामिल पाए गए.
- अमेरिकी सरकार के मुताबिक, सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा पाए गए.
- किसी भी प्रकार की आतंकवादी गतिविधि में शामिल पाए गए या किसी आतंकवादी संगठन को समर्थन देते हुए पाए गए.
इसका असर छात्रों और कामगारों से लेकर पारिवारिक वीज़ा धारकों तक और यात्रियों पर पड़ सकता है. विदेश विभाग के एक अधिकारी ने कहा,
हम अपनी जांच में सभी उपलब्ध सूचनाओं की समीक्षा करते हैं, जिसमें कानून प्रवर्तन या आव्रजन रिकॉर्ड या कोई अन्य जानकारी शामिल है जो वीजा जारी होने के बाद पता चलती है.
इससे पहले, अमेरिकी सरकार ने नियम लागू किया था कि जो भी लोग F, M या J नॉन-इमिग्रेंट वीजा के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की जानकारी देनी होगी. भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वीजा देने का फैसला पूरी तरह से देश की सुरक्षा से जुड़ा है. इसलिए सभी वीजा आवेदकों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट की सेटिंग्स 'पब्लिक' करनी होंगी.
ये भी पढ़ें: अमेरिका जाना है तो सोशल मीडिया पर 'जरा बच के', वर्ना वीजा नहीं मिलेगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका 2019 से इमिग्रेंट और नॉन-इमिग्रेंट वीजा फॉर्म में सोशल मीडिया आईडी मांगता रहा है. लेकिन अब सरकार और सख्त हो गई है. अब आपके इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स जैसे अकाउंट्स पर जो भी जानकारी है, वो वीजा देने या ना देने का कारण बन सकती है. सरकार उन लोगों को रोकना चाहती है जो अमेरिका की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं.
वीडियो: दुनियादारी: अमेरिका जाने के लिए भारतीयों का फ़ेवरेट H1B वीजा बंद होने वाला है?