अमेरिका में एक गुड़िया बेचने वाली थी, जो मालामाल तो नहीं हुई, लेकिन जापान के लिए कुछ ऐसा किया, जिसने अमरीकी सरकार की नाक में दम कर दिया. गुड़िया व्यापार को एक मुखौटे के तौर पर इस्तेमाल किया. खुफिया जानकारी जुटाई. कुछ साधारण-सी चिट्ठियां लिखीं, जो असल में कोडेड जासूसी संदेश होते थे. कैसे फूटा उसका भांडा? वो कौन-सी जानकारी लीक कर रही थी, जिससे वर्ल्ड वॉर 2 में जापान को फ़ायदा हो रहा था. क्या है इस गुड़िया बेचने वाली की कहानी, जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.
तारीख: कहानी जापान की जासूस की जिसने अमेरिका की जासूसी की, लेकिन उसके गुड़िया बेचते ही बवाल कट गया
वेलवेली ने अमेरिकन नेवी की सीक्रेट इनफार्मेशन जापानी सरकार तक पहुंचाने के लिए अनोखा तरीका निकाला. वो अपनी चिट्ठियों में ओपन कोड का इस्तेमाल करती थीं.
Advertisement
Add Lallantop As A Trusted Source

Advertisement
Advertisement