The Lallantop
Advertisement

धनुष निकाला, मार दिया ASI के सीने में बाण, पकड़े जाने पर बोला- CBI से लिया 32 साल पुराना बदला

Lucknow CBI Office ASI Attacked: लखनऊ के CBI ऑफिस के मेन गेट पर धनुष बाण से पुलिसवाले पर हमला हुआ. इसका वीडियो वायरल है. हमलावर ने पूछताछ में बताया है कि वो 32 साल से बदला लेना चाह रहा था, क्योंकि CBI की वजह से उसकी पूरी ज़िंदगी बरबाद हो गई. आखिर ये पूरा मामला है क्या?

Advertisement
Lucknow ASI Attacked With Arrow Video
हमलावर ने 32 साल पुराना बदला लेने की बात कही है. (फ़ोटो- आजतक)
pic
हरीश
25 मई 2025 (Updated: 25 मई 2025, 02:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लखनऊ में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के ऑफ़िस के बाहर पुलिसकर्मी पर धनुष-बाण से हुए हमले का वीडियो वायरल है. पुलिसकर्मी का अस्पताल में इलाज जारी है. इधर आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वो 32 साल से बदला लेना चाह रहा था, क्योंकि CBI की वजह से उसकी पूरी ज़िंदगी तहस-नहस हो गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी दिनेश मुर्मू को शनिवार, 24 मई को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है. DCP (सेंट्रल ज़ोन) आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि उसके ख़िलाफ़ ‘हत्या के प्रयास’ और ‘सरकारी कर्मचारी पर हमले’ से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

मामला क्या है?

टाइम्स ऑफ़ इंडिया (TOI) की ख़बर के मुताबिक़, घटना शुक्रवार, 23 मई की सुबह क़रीब 11:15 बजे की है. 65 साल का दिनेश मुर्मू लकड़ी के धनुष और बाणों से लैस होकर CBI ऑफ़िस पहुंचा. ये ऑफ़िस हजरतगंज में नवल किशोर रोड पर मौजूद है. ऑफ़िस में उससे उसकी पहचान पूछी गई. ये भी पूछा गया कि वो किस अधिकारी से मिलना चाहता है.

जवाब में दिनेश मुर्मू ने कहा कि वो अंदर ही सब कुछ बता देगा. एंट्री से मना किए जाने पर वो चला गया. लेकिन कुछ ही देर बाद वापस लौटा और फिर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) वीरेंद्र सिंह पर बाण चला दिया. जो उनके सीने में जा लगा.

CCTV वीडियो मेें क्या दिखा?

CCTV वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी दिनेश ने ASI वीरेंद्र पर मेन गेट पर बाण मार दिया. जब इससे घायल होकर ASI वीरेंद्र बचने के लिए भागने लगे, तो आरोपी ने पीछा करके उन पर दूसरा बाण भी चला दिया. तभी एक अन्य सुरक्षाकर्मी ने आरोपी पर डंडे से हमला किया, उसे पीटकर ज़मीन पर गिरा दिया. फिर घायल ASI को अस्पताल पहुंचाने के लिए तुरंत पुलिस जीप मंगाई गई और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. वहां ASI का इलाज चल रहा है. बताया गया कि उनके शरीर में क़रीब 5 सेंटीमीटर का घाव हो गया है.

ऐसा क्यों किया?

बताया गया कि आरोपी दिनेश मुर्मू बिहार के मुंगेर ज़िले में भारतीय रेलवे का कर्मचारी रह चुका है. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वो पिछले तीन दशकों से CBI अधिकारियों से नाराज था. उसने दावा किया कि CBI ने उसे झूठा फंसाया, जिसके चलते 1993 में भ्रष्टाचार के आरोप में उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया. TOI की ख़बर के मुताबिक़, मुर्मू ने पूछताछ में आगे बताया,

मैंने CBI की एक भ्रष्ट कर्मचारी को पकड़ने में मदद की थी… लेकिन उन्होंने मेरी ज़िंदगी बर्बाद कर दी. उन्होंने मेरे परिवार को बर्बाद कर दिया. मैंने CBI अधिकारियों को हर जगह खोजा. किसी ने मुझे बताया कि वो लखनऊ में हैं, इसलिए मैं बदला लेने आया हूं.

उसने पुलिस को आगे बताया,

मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है. इसके (हमला करने) लिए मैंने 32 साल इंतजार किया. क्योंकि मैंने CBI की वजह से सब कुछ खो दिया- मेरी नौकरी, सम्मान, आजीविका.

पुलिस का कहना है कि उसके दावों की जांच की जा रही है. आगे की पूछताछ के लिए सोमवार, 26 मई को उसकी पुलिस रिमांड मांगी जाएगी.

वीडियो: Dehradun में धर्म पूछकर हमला, Anees Ahmed के साथ मारपीट का सच क्या?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement