The Lallantop

पीएम मोदी के विदेशी दौरों पर पिछले 5 सालों में कितने पैसे खर्च हुए?

साल 2015-16 में सबसे ज्यादा पैसे खर्च हुए हैं.

Advertisement
post-main-image
पीएम नरेंद्र मोदी. (फोटो: PTI)
विदेश मंत्रालय ने 4 मार्च को बताया कि पिछले पांच सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा पर 446.52 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि इन खर्चो में चार्टर्ड फ्लाइट का खर्च भी जुड़ा हुआ है. मुरलीधरन ने बताया कि साल 2015-16 में पीएम मोदी की यात्रा पर 121.85 करोड़ रुपए और 2016-17 में 78.52 करोड़ रुपए खर्च हुए. विदेश मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 2017-18 में इस पर 99.90 करोड रुपए और 2018-19 में 100.02 करोड़ रुपए खर्च हुए. इसमें कहा गया है कि साल 2019-20 में पीएम की विदेश यात्रा पर 46.23 करोड़ रुपए खर्च हुए. विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 2019-20 के कुछ यात्राओं के बिल नहीं मिले हैं. आसान भाषा में इसका मतलब ये है कि 2019-20 में पीएम मोदी के विदेश यात्रा पर खर्च हुए पैसे में बढ़ोतरी होनी तय है. चार्ट देखिए.

वीडियो- प्रशांत किशोर के कैंपेन 'बात बिहार की' से नीतीश, तेजस्वी और कन्हैया कुमार पर क्या असर पड़ेगा?

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement