The Lallantop

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, अब तक 6 लोगों की मौत, 29 जख्मी

Haridwar के Mansa Devi मंदिर में भगदड़ के कारण 6 लोगों की जान चली गई है. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल है.

Advertisement
post-main-image
भगदड़ में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)

उत्तराखंड के हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ (Haridwar Stampede) के कारण 6 लोगों की जान चली गई है. गढ़वाल डिविजन कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया है कि मंदिर में भारी भीड़ जमा हो गई थी. इसी के कारण हादसा हुआ. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल है. भगदड़ में लगभग 29 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

Advertisement

मौके पर मौजूद बंटी नाम के एक चश्मदीद ने बताया कि मंदिर के पास एक खंबा है. कुछ लोगों ने कहा कि वहां शॉर्ट सर्किट हुआ है और करंट आ रहा है. इसके बाद भगदड़ मच गई.

'करंट की बात गलत'

डिविजन कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने करंट वाली बात को गलत बताया है. उन्होंने कहा है,

Advertisement

करंट की बात बिल्कुल गलत है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

35 लोग अस्पताल लाए गए

SSP प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने घटना को लेकर कहा है.

करीब 9:00 बजे के आसपास हमें सूचना मिली थी कि मनसा देवी मुख्य मार्ग पर भगदड़ होने से कुछ लोग घायल हुए हैं. पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. हॉस्पिटल में 35 लोग लाए गए. इनमें 6 लोगों के मौत की पुष्टि हो गई है. 

घटना मुख्य मार्ग से 100 मीटर नीचे हुई है. घटना के कारण को लेकर अब तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार बिजली के तार में करंट आने की अफवाह को लेकर हादसा हुआ. ये प्राथमिक जानकारी है. कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Advertisement
सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान आया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले का संज्ञान लेते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है,

हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.

मौके पर पुलिस और बचाव दल की टीम मौजूद है.

वीडियो: वडोदरा ब्रिज हादसा: अब तक 15 की मौत, कई लापता, 24 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Advertisement