The Lallantop

लो, किसी फेसबुकिये ने 'मिस्टर बीन' को फिर मार दिया

हट तेरा भला हो इंटरनेट. एक बार पहले भी मार चुके हैं.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
  कभी कभी मन करता है कि फेसबुक ट्विटर में एक लाइक बटन के साथ एक ऑप्शन कंटाप मारने वाला भी होता. और उसमें सच में कंटाप जा पड़ता ऐसी अफवाह उड़ाने वाले के खिलाफ. कौन सी अफवाह? थैंक गॉड आपने नहीं सुनी. लेकिन हम खबर आपको बता दे रहे हैं. ताकि अगली बार इंटरनेट पर कोई भी ऐरा गैरा नत्थू खैरा आपके किसी फेवरेट हीरो हिरोइन को मार दे तो कलेजे पर हाथ रख कर न बैठ जाना. जैसे लोगों ने हमारे फेवरेट मिस्टर बीन अर्थात रोवन एटकिन्सन को मार दिया था. सोशल मीडिया पर अफवाह फैली कि कार एक्सीडेंट से एटकिन्सन 58 की उम्र में जन्नतनशीं हो गए. बाद में पता चला कि ये तो अफवाह थी यार. t1 t2 ये शुरू कैसे हुआ, हम बताते हैं. पहले किसी ठलुए फेसबुक पेज पर एक डॉक्टर्ड वीडियो चला जिसमें एटकिन्सन को अस्पताल में मरा हुआ दिखाया गया. अब ये कहकर पल्ला न झाड़ो कि डॉक्टर्ड वीडियो सिर्फ हमारे देश में चलते हैं. तो वहां इस वीडियो को फॉक्स न्यूज के हवाले से ब्रेकिंग बताकर चलाया गया. लोगों को अचानक विश्वास तो नहीं हुआ लेकिन लोग श्रद्धांजलि देने लगे. मीडिया हाउसेज को क्लैरिफिकेशन देना पड़ा कि ऐसा कुछ नहीं है भैया. वो हट्टे कट्टे हैं. https://twitter.com/kac044/status/842878462012612608 ये पहली बार नहीं है गुरू. इंटरनेटिए हमेशा ऐसा कोई न कोई सियापा करते रहते हैं. नजदीकी इतिहास में जॉन सीना, एर्नॉल्ड स्वार्जनेगर, जैकी चैन, विल स्मिथ, यानी सारे बड़े हीरोज को मारा जा चुका है. एटकिन्सन को ही इससे पहले 2013 में मरा बता दिया गया था. R.I.P. Rowan Atkinson के नाम से फेसबुक पेज भी वायरल हो गया था. ये तो होता रहिता है यार इंटरनेट पर. पता नहीं किसी दिन एक्साइटमेंट में ट्रंप को ही न मुर्दा बता दें. फिर तो वो गुस्सहिल आदमी है, इंटरनेट का ही बंडल बनाके इराक में फेंक देगा.
ये भी पढ़ें: खाली समय में ट्रक चलाते हैं अपने 'मिस्टर बीन'! मिस्टर बीन को किस्मत ने धक्का देकर बॉन्ड बना दिया जॉन सीना की मौत कैसे हुई?  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement