पायस राजीव गांधी की हत्या के दोष में जब गिरफ्तार हुआ, तब उसने अपने बयान में कहा था कि राजीव गांधी ने श्रीलंका में सिविल वॉर को खत्म करने के लिए जो शांति सेना भेजी थी, उसने तमिल लोगों पर काफी अत्याचार किए और इसी में उसके बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत का बदला लेने के लिए उसने राजीव गांधी की हत्या की साज़िश रची.
क्या था श्रीलंका का सिविल वॉरः
1983 की शुरुआत से ही श्रीलंका में LTTE लगातार सरकार के खिलाफ विद्रोह कर रही थी. एलटीटीई श्रीलंका के उत्तर-पूर्व भाग में स्वतंत्र तमिल राज्य की मांग कर रही थी.
श्रीलंका में सिविल वॉर की जड़ें 1948 में आजादी के बाद से ही सरकार द्वारा पारित किए गए कानूनों में हैं. 1948 में आज़ादी के बाद श्रीलंका (उस समय सीलोन नाम था, जो कि 1972 में बदल कर श्रीलंका रखा गया) ने पार्लियामेंट में सीलोन सिटीज़नशिप ऐक्ट पारित किया, जिसकी वजह से काफी इंडियन तमिल जो उस समय श्रीलंका में रह रहे थे, उनके लिए श्रीलंका का नागरिक बने रह पाना मुश्किल हो गया था.
दरअसल इस ऐक्ट के तहत श्रीलंका की नागरिकता पाने के लिए ये साबित करना होता था कि उस व्यक्ति के पिता का जन्म श्रीलंका में हुआ हो. इंडियन तमिल लोगों के लिए काफी मुश्किल था क्योंकि उनमें से काफी लोग ऐसे थे, जिनके पास ज़रूरी कागज़ात नहीं थे.
इसके बाद 1956 में ''सिंहला ओनली ऐक्ट'' पारित करके इंग्लिश को हटा के सभी ऑफिशियल कामों के लिए सिंहली को एकमात्र भाषा बना दिया गया. इसकी वजह से तमिल बोलने लोग अलग-थलग हो गए और उनके अंदर विरोध का भाव पनपने लगा.
इन्हीं कदमों की वजह से वेलुपिल्लई प्रभाकरन ने 1976 में एलटीटीई बनाया. 1983 आते-आते सरकार के खिलाफ इस संगठन ने विद्रोह कर दिया.
1987 में श्रीलंका की सरकार ने इसे दबाने के लिए कार्रवाई की. इसके लिए उसने ने भारत सरकार से मदद मांगी. उस समय राजीव गांधी भारत के प्रधानमंत्री थे जिन्होंने भारतीय शांति रक्षक दल यानी इंडियन पीस कीपिंग फोर्स को श्रीलंका भेजा ताकि विद्रोह को दबाया जा सके.
क्या है इंडियन पीस कीपिंग फोर्सः
श्रीलंका में सिविल वॉर को खत्म करने के लिए भारत और श्रीलंका ने एक ''इंडो श्रीलंकन वॉर एकॉर्ड'' को साइन किया जिसके चलते श्रीलंका के तमिल नेशनलिस्ट को खत्म करने के लिए भारत ने इंडियन पीस कीपिंग फोर्स को भेजा. दरअसल श्रीलंका में सिविल वॉर की वजह से तमिल लोग लगातार इंडिया में आ रहे थे. इसकी वजह से भी राजीव गांधी ने अप्रत्यक्ष रूप से इंडियन पीस कीपिंग फोर्स को श्रीलंका भेजने के लिए दबाव महसूस किया. रॉबर्ट पायस के बयान के अनुसार इसी फोर्स की वजह से उसके बच्चे की जान गई और इसी वजह से पायस ने बदला लेने के लिए राजीव गांधी की हत्या की साज़िश रची.

राजीव गांधी की लाश और सोनिया गांधी
कैसे हुई राजीव गांधी की मौतः























.webp)

