The Lallantop

ऋषि कपूर ने बेटे और पत्नी के साथ फिल्म कर वो कमाल किया, जो कोई और न कर सका

जब ऋषि कपूर को अपने परिवार की ओर से देश से माफी मांगनी पड़ी.

post-main-image
फिल्म 'बेशरम' के एक सीन में ऋषि कपूर और नीतू सिंह के साथ रणबीर कपूर.
30 अप्रैल की सुबह एक्टर ऋषि कपूर गुज़र गए. दो साल से बीमार चल रहे थे. एक टाइप के कैंसर से जूझ रहे थे. इलाज के लिए न्यू यॉर्क गए थे. ठीक होकर वापस आए. 29 अप्रैल को उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. लॉकडाउन के बीच दौड़म-भाग करके हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. सुबह 08:45 पर उनकी सांसें भी बंद हो गईं. बड़ा झटका था. क्योंकि उनके ठीक पिछले दिन इरफान खान गुज़रे थे. लेकिन जैसे-तैसे खुद को समेटकर हम भी लगे हुए हैं. कुछ किस्से हैं, कुछ बातें हैं, जो याद रह जाती हैं. जैसे ऋषि कपूर और उनकी एक फिल्म. ये वो फिल्म थी, जिसमें ऋषि ने अपनी पत्नी और अपने बेटे के साथ काम किया. और फिल्म में भी इन तीनों का पारिवारिक इक्वेज़न वही था. ऋषि-नीतू, पति-पत्नी और रणबीर उनके बेटे.
ये फिल्म थी 'बेशर्म'. बतौर डायरेक्टर 'दबंग' फेम अनुभव सिन्हा के करियर की दूसरी और आखिरी फिल्म. 'दबंग' बड़ी गेम चेंजर फिल्म रही थी. उसने सलमान खान को रातों-रात चुलबुल पांडे बना दिया था. हर यूपी-बिहार वाला उन्हें अपने बीच का समझने लगा था. अभिनव वो डायरेक्टर बन गए, जिनके साथ हर सुपरस्टार काम करना चाहता था. लेकिन किस्मत अभिनव और रणबीर को साथ लाई. रणबीर कपूर 'रॉकस्टार', 'बर्फी' और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी तीन सुपरहिट फिल्में देने के बाद अपने टॉप फॉर्म में थे. इस फिल्म में रणबीर पहली बार अपने मम्मी-पापा के साथ काम कर रहे थे. फिल्म से सबको बड़ी उम्मीदें थीं. हो भी क्यों न, एक्टर-डायरेक्टर कॉम्बिनेशन ही कुछ वैसा था. लेकिन ये फिल्म बुरी पिटी. फिल्म की रिलीज़ के बाद टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने कहा-
''ये हद से ज़्यादा निराशाजनक बात थी (फिल्म का पिटना). नीतू, रणबीर और मैं आप सबसे माफी मांगते हैं कि हमने ये फिल्म की. जब अभिनव ने हमें अप्रोच किया, तो हमें लगा ये बड़ी एंटरटेनिंग फिल्म होगी लेकिन ये पूरा मामला गड़बड़ हो गया. दबंग की सफलता के बाद अभिनव भी काफी ओवरकॉन्फिडेंट हो गए. हालांकि अगर वो बेहतर स्क्रिप्ट लेकर आते हैं, तो मैं उनके साथ दोबारा ज़रूर काम करना चाहूंगा.''
फिल्म 'बेशर्म' का एक गाना यहां देखिए, जिसमें मां-बाप और बेटे तीनों एक साथ नज़र आ रहे हैं-

ये वो दौर था, जब ऋषि कपूर से रणबीर और दीपिका के बारे में सवाल पूछे जाते और ऋषि पूरी मीडिया के सामने कहते-
''मुझसे रणबीर के बारे में कुछ मत पूछो. वो और मैं, दो अलग लोग हैं. इसलिए रणबीर से जुड़े सवालों की झड़ी मुझ पर लगाना सही नहीं है.''
ये हर उस सवाल पूछने वाले को पता था कि ऋषि कपूर ये बात रणबीर की किसी बात या उनसे जुड़ी किसी घटना को छुपाने के लिए नहीं कह रहे हैं. वो ये बातें वाकई चिढ़कर कह रहे हैं.
ऋषि कपूर का पूरा परिवार. उनकी पत्नी नीतू. बेटी रिद्धिमा, नातिन और बेटे रणबीर के साथ ऋषि.
ऋषि कपूर का पूरा परिवार. उनकी पत्नी नीतू. बेटी रिद्धिमा, नातिन और बेटे रणबीर के साथ ऋषि.

खैर, जब एक ही फिल्म में मां-बाप और बेटे के काम करने की बात हो रही है, तो इसमें 'कभी खुशी कभी ग़म' का नाम भी ले सकते हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने पति-पत्नी का रोल किया था. उनके बेटे बने थे शाहरुख खान और ऋतिक रोशन. लेकिन फिल्म के एक सीन में अभिषेक बच्चन भी नज़र आते हैं. हालांकि वो सीन-सीक्वेंस फिल्म में जगह नहीं बना पाया. 'कभी खुशी कभी ग़म' में अभिषेक बच्चन वाला सीन आप नीचे लगे वीडियो में देख सकते हैं. वो सीन ठीक 02:00 मिनट से शुरू होता है-



वीडियो देखें: ऋषि कपूर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लता ने लिखा- 'शब्दहीन हूं'