The Lallantop

पति का गला दबाया और प्रेमी से कहा- खत्म कर दो..., पति बच गया, और खेल पलट गया

महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची. आरोप है कि जिस समय हत्या की साजिश को अंजाम दिया जा रहा था उस वक्त पत्नी मौके पर ही मौजूद थी. वारदात के वक्त पति अपनी पत्नी को कहते हुए सुनता है, “उसे (पति को) खत्म कर दो.” लेकिन इसके बाद किसी तरह पति बच गया.

Advertisement
post-main-image
किसी तरह पति (राइट) की जान बची. अस्पताल में चल रहा है इलाज. (फोटो- इंडिया टुडे)
author-image
सगाय राज

कर्नाटक के विजयपुरा में एक महिला को उसके पति की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची. आरोप है कि जिस समय हत्या की साजिश को अंजाम दिया जा रहा था उस वक्त पत्नी मौके पर ही मौजूद थी. वारदात के वक्त पति अपनी पत्नी को कहते हुए सुनता है, “उसे (पति को) खत्म कर दो.” लेकिन किसी तरह पति की जान बच गई. महिला का प्रेमी फरार है. पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला विजयपुरा के इंडी कस्बे का है. आरोपी महिला की पहचान 29 साल की सुनंदा पुजारी के रूप में हुई है. उसके पति का नाम बीरप्पा पुजारी है. आरोप है कि सुनंदा ने अपने प्रेमी सिद्दप्पा कटानाकेरी के साथ मिलकर 1 सितंबर की आधी रात को अपने पति का गला घोंटने की कोशिश की थी.

पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, घटना वाली रात बीरप्पा ने उसका गला घोंटने की कोशिश की. इसी दौरान एक अन्य शख्स ने उसके प्राइवेट पार्ट्स पर हमला किया. हमले में बीरप्पा बच तो गए लेकिन उन्हें काफी चोटें आई हैं. प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज जारी है. उनकी शिकायत के बाद पत्नी सुनंदा को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि उसका प्रेमी सिद्दप्पा फरार है. विजयपुरा के पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण निम्बार्गी की निगरानी में उसकी तलाश की जा रही है.

Advertisement

हमले के बारे में बीरप्पा ने कहा,

“उन्होंने मेरी गर्दन दबा दी, मेरी नाक और मुंह दबा दिया और मुझे सांस नहीं आ रही थी. एक आदमी मेरी छाती पर बैठा था और मेरा गला घोंट रहा था. जबकि दूसरा मेरे पैरों पर बैठ गया और मेरे प्राइवेट पार्ट्स को दबाकर मुझे मारने की कोशिश कर रहा था. तभी मेरी पत्नी ने कहा, ‘इसे मत छोड़ो, सिद्दू, इसकी गर्दन जोर से दबाओ.’ यह सुनते ही उस आदमी ने मेरे गले पर अपनी पकड़ और भी मजबूत कर ली. फिर मैं फ्रिज से टकराया और जोर से आवाज हुई.”

उन्होंने आगे बताया कि शोर होने पर मकान मालिक अपनी पत्नी के साथ मौके पर पहुंचे. उनके बेटे राकेश ने घर का गेट खोला. तब उन्हें पता चला कि हमलावर सिद्दप्पा था. उसके साथ एक और आदमी था जिसने अपना चेहरा ढका हुआ था.

Advertisement

पुलिस को दी शिकायत में बीरप्पा ने आरोप लगाया कि पत्नी के सिद्दप्पा के साथ अनैतिक संबंध थे. उन्होंने दोनों को फोन पर बात करते हुए भी पकड़ा था. तब उन्होंने दोनों को दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी दी थी. बकौल बीरप्पा दोनों इस साल की शुरुआत में इंडी आ गए थे. उन्हें लगा था कि दोनों का संबंध खत्म हो गया होगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

दूसरी तरफ आरोपी सिद्दप्पा ने एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में उसने पूरे घटनाक्रम के लिए सुनंदा को जिम्मेदार बताया. उसने कहा,

“मैं और सुनंदा पिछले ढाई साल से रिलेशनशिप में हैं. हमारी जमीनें पास-पास थीं. लगभग डेढ़ साल बाद उन्होंने अपनी जमीन बेच दी और इंडी टाउन में शिफ्ट हो गए. मैंने जो वीडियो बनाया है उसे हर जगह प्रसारित किया जाना चाहिए. अगर मैं पुलिस को पूरा बयान दे दूं कि मेरी कोई गलती नहीं है तो वे इसे स्वीकार नहीं करेंगे, क्योंकि कानून महिलाओं के पक्ष में है. अगर मेरी मौत हो जाती है तो सीधे तौर पर वही जिम्मदार होगी.”

उधर, पुलिस ने पूरे मामले को लेकर विस्तार से जांच शुरू कर दी है. सिद्दप्पा और उसके साथी का पता लगाया जा रहा है.

वीडियो: कानपुर: भांजे के साथ मिल पति की हत्या की, शव को नमक से गलाया

Advertisement