The Lallantop

ऋचा चड्ढा ने गलवान पर अपने ट्वीट के लिए माफी मांगी, BJP नेता ने कहा - "थर्ड ग्रेड एक्ट्रेस"

"अगर किसी को भी बुरा लगा हो तो माफी चाहती हूं."

Advertisement
post-main-image
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के खिलाफ FIR (फोटो-आजतक)

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने ऐसा ट्वीट कर दिया जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. ये ट्वीट भारत-चीन के मुद्दे से जुड़ा है और लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऋचा ने देश की सेना का मजाक उड़ाया है. बीजेपी नेता ने एक्ट्रेस को ट्वीट हटाने के लिए कह दिया. एक्ट्रेस के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार, 22 नवंबर को एक बयान में कहा,

“अगर सरकार आदेश दे तो भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को वापस लेने के लिए तैयार है. सेना ये सुनिश्चित करने के लिए तैयार है कि सीजफायर कभी न टूटे क्योंकि ये दोनों देशों के हित में है. लेकिन अगर ये टूटा तो हम उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे.”

Advertisement

इस जानकारी पर ऋचा चड्ढा ने ट्वीट करते हुए लिखा,

“गलवान Hi बोल रहा है”

सोर्स- ANI

ट्वीट से जाहिर होता है कि ऋचा देश को गलवान में हुई घटना की याद दिला रही हैं. उनके इस ट्वीट पर लोगों ने जमकर गुस्सा निकाला. एक यूजर ने लिखा,

Advertisement

“गलवान घाटी में हमारे सैनिकों के बलिदान का मजाक उड़ाना शर्मनाक है.”

एक अन्य यूजर ने लिखा,

“भारत के लिए अपनी जान देने वालों का अनादर करना. भारतीय सेना का मजाक उड़ाना. ऋचा एक बार फिर साबित करती हैं कि ये इंडस्ट्री किस लिमिट तक नीचे गिर सकती है. वो बहिष्कार के ही लायक है.”

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ऋचा चड्ढा के ट्वीट को शर्मनाक बताया. उन्होंने ट्वीट किया,

“शर्मनाक ट्वीट. इसे जल्द से जल्द हटाना चाहिए. हमारे सशस्त्र बलों का अपमान करना सही नहीं है.”

उन्होंने एक और वीडियो ट्वीट कर ऋचा चड्ढा को थर्ड ग्रेड एक्ट्रेस तक कह डाला. और पुलिस कार्रवाई की मांग की.

आजतक के मुताबिक, सेना पर इस आपत्तिजनक बयान को लेकर एडवोकेट विनीत जिंदल ने ऋचा के खिलाफ दिल्ली पुलिस में FIR दर्ज की है. उन्होंने एक्ट्रेस की गिरफ्तारी की मांग की है. 

ट्वीट डिलीट कर माफी मांगी

ऋचा चड्ढा ने अपना ट्वीट डिलीट किया और इसको लेकर माफी भी मांगी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा,

“ट्वीट से मेरा उद्देश्य सेना का अपमान करने का नहीं था. मेरे तीन शब्दों को विवाद में घसीटा गया. अगर किसी को भी बुरा लगा हो तो माफी चाहती हूं. मेरे नानाजी खुद फौज में थे और लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट पर थे. भारत-चीन युद्ध में उनके पैर में गोली लगी थी. मेरे मामाजी भी पैराट्रूपर थे. ये मेरे खून में है. अगर सेना में कोई शहीद होता है तो उससे पूरा परिवार प्रभावित होता है. यहां तक कि अगर कोई सेना में घायल होता है तो भी दर्दनाक होता है. ये मेरे लिए एक भावनात्मक मुद्दा है.”

बता दें 2020 में गलवान घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. उस घटना में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. 

देखें वीडियो- अरविंद केजरीवाल को गुजरात इलेक्शन पर किया ट्वीट डिलीट क्यों करना पड़ा?

Advertisement