The Lallantop

“दीदी की गाड़ी पर हमला...", ममता बनर्जी को धमकाने वाला गिरफ्तार, नाम-काम सब पता चला

पुलिस ने रविवार रात को बदल लस्कर को गिरफ्तार कर लिया. 14 अप्रैल को उसे दुर्गापुर सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया

Advertisement
post-main-image
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी. (India Today)

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर पुलिस स्टेशन ने एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. उस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सोशल मीडिया पर धमकी देने का आरोप लगा है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बदल लस्कर के रूप में हुई है, जो पूर्व बर्दवान जिले के दुर्गापुर का निवासी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कुछ दिन पहले बदल लस्कर ने फेसबुक पोस्ट के कॉमेंट बॉक्स में कथित रूप से लिखा था-

“दीदी की गाड़ी पर अगला हमला होगा, ज्यादा देर नहीं लगेगी.”

Advertisement

इस भड़काऊ कॉमेंट का स्क्रीनशॉट तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया. उन्होंने लिखा,

“यह बदल कौन है? इसे खोजो और कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.”

इसके बाद, अधिवक्ता सुदीप देबनाथ ने दुर्गापुर पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी बदल लस्कर भारतीय रेलवे का सेवानिवृत्त कर्मचारी है और फिलहाल वह दुर्गापुर के अशोक एवेन्यू का निवासी है.

Advertisement

पुलिस ने रविवार रात को बदल लस्कर को गिरफ्तार कर लिया. 14 अप्रैल को उसे दुर्गापुर सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. शिकायतकर्ता वकील सुदीप देबनाथ ने कहा,

“उस व्यक्ति की भड़काऊ टिप्पणी के कारण कोई भी उपद्रवी मुख्यमंत्री पर हमला कर सकता है, जिससे उनकी जान को खतरा हो सकता है. ऐसे व्यक्ति पर सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.”

हालांकि, आरोपी ने यह धमकी क्यों दी, इस पर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

पश्चिम बंगाल में इन दिनों वक्फ संशोधन बिल को लेकर माहौल तनावपूर्ण चल रहा है. मुर्शिदाबाद में हुए दंगों में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की जान चली गई. पुलिस उत्पात मचाने के आरोप में करीब 150 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस हिंसा में कई पुलिसवाले भी घायल हुए हैं.

वीडियो: बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हिंसा, पलायन जारी, BJP ने क्या मांग की?

Advertisement