The Lallantop

1 करोड़ का फ्लैट, लाखों का लोन, अब बाथरूम में नहाने के लिए भी पानी नहीं, ये शहर बड़े 'संकट' में

Bengaluru water crisis: बेंगलुरु के लोग जबरदस्त जल संकट से जूझ रहे हैं, कई लोग बता रहे हैं कि हालत क्या है? कैसे इस समय इन लोगों का काम चल रहा है?

Advertisement
post-main-image
बेंगलुरु में इस हफ्ते के अंत तक तापमान 37 डिग्री पहुंचने का अनुमान ( फोटो- इंडिया टुडे )

बेंगलुरु शहर इस समय भीषण जल संकट के दौर से गुजर रहा है. कुछ लोग इस दौरान होने वाली परेशानियों को सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं. एक शख्स ने रेडिट पर दावा किया है कि उसकी हाउसिंग सोसायटी ( प्रेस्टीज फाल्कन सिटी) में रहने वाले लोगों को गंभीर जल संकट के बीच पास के मॉल का टॉयलेट इस्तेमाल करना पड़ रहा है.(Bengaluru water crisis)

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
'हाल बेहाल है'

शख्स ने Reddit पोस्ट में दावा किया,

'एक महीने से ज्यादा का समय हो गया, लेकिन प्रेस्टीज फाल्कन सिटी में हम लगातार वॉटर सप्लाई की समस्या से जूझ रहे हैं. यहां दिन में पानी नहीं आता है. रात में जो पानी आता है उसमें मिट्टी होती है. ऐसे पानी से तो नहाया भी नहीं जा सकता. सोसायटी एसोसिएशन ने हमें खाने-पीने के लिए डिस्पोजेबल बर्तन का इस्तेमाल करने को कहा है. हम खाना बाहर से ऑर्डर करते हैं, क्योंकि घर में बर्तन गंदे पड़े हैं.

कुछ लोग जिम में एक्सट्रा कपड़े ले जाते हैं, ताकि वहां नहाया जा सके. अधिकतर लोगों ने सोसायटी खाली कर दी है. कुछ लोग अस्थायी तौर पर रह रहे हैं. यहां टॉयलेट काफी गंदा है. फ्लश करने के लिए  पानी भी नहीं है. दूर से ही दुर्गंध आती है. मजबूरन पास के फोरम मॉल में टॉयलेट इस्तेमाल करने जाना पड़ता है. 1 करोड़ से ज्यादा का हाउसिंग लोन लेकर हम EMI भर रहे हैं. ये सब बहुत परेशान करता है.'

Advertisement
एसोसिएशन ने क्या कहा?

इस शख्स ने सोशल मीडिया पर लोगों को सलाह दी है कि बेंगलुरु में कभी भी ऐसी सोसायटी में घर न लें. जहां पानी के लिए टैंकर पर निर्भर रहना पड़ता हो. इससे अच्छा तो किराये के मकान में रह लिया जाए. हालांकि Prestige Falcon City के अधिकारियों ने इस दावे को खारिज कर दिया है. सोसायटी एसोसिएशन के अध्यक्ष ने तमाम दावों का खंडन किया है. 8 मार्च को एक बयान जारी किया गया. जिसमें इस दावे को निराधार बताया गया. उन्होंने कहा,

ऐसे बयानों में विश्वसनीयता की कमी होती है. इसमें परिस्थितियों को सटीक रूप से नहीं समझाया गया है. 

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु का जल संकट डराने वाला, बच्चों के स्कूल बंद करने की नौबत आई

Advertisement
जल आपूर्ति को लेकर पहल

इस मामले पर बेंगलुरु के लोगों ने सोशल मीडिया पर जल संकट को लेकर हताशा, डर और चिंता जाहिर की है. कर्नाटक की राजधानी में तापमान पहले ही 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. अनुमान है कि इस हफ्ते के अंत तक तापमान 37 डिग्री पहुंच सकता है. बेंगलुरु में आमतौर पर 2600 से 2800 मिलियन लीटर प्रतिदिन पानी की खपत होती है. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक शहर में 1500 मिलियन लीटर प्रतिदिन से ज्यादा पानी की कमी है.

राज्य सरकार की मानें तो शहर के 3000 से ज्यादा बोरवेल सूख चुके हैं. राज्य के 236 तालुका में से 223 सूखा प्रभावित हैं. सरकार ने पानी की समस्या से निपटने के लिए तालुका स्तर पर नियंत्रण कक्ष और हेल्पलाइन स्थापित करने का फैसला लिया है. पानी की आपूर्ति और मवेशियों को चारे की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तालुका स्तर पर टास्क फोर्स का गठन भी किया गया है.

वीडियो: बेंगलुरु में राजदीप सरदेसाई ने सिद्धारमैया का कौन सा किस्सा सुनाया?

Advertisement