The Lallantop

'777888999' नंबर से फोन उठाने पर क्या सच में ब्लास्ट हो रहा है?

लोग सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.

post-main-image
सोशल मीडिया पर एक मैसेज खूब वायरल हो रहा है. मैसेज ये है कि एक नंबर '777888999' से अगर आपको फ़ोन आता है, तो उठाएं नहीं. क्योंकि ये आपकी आखिरी फोन कॉल हो सकती है. खबर ये थी कि इस फोन नंबर से आई कॉल को उठाने पर आपका फोन फट जाएगा और आपकी जान ले लेगा. देखें किस तरह के मैसेज वॉट्सऐप और फेसबुक पर चल रहे हैं:   virus 3     virus 2   अखबारों की कटिंग भी चल रही हैं.   raman vahi 1   और लोग कह रहे हैं कि नतीजे इस तरह के हो रहे हैं.   raman wahi w     raman vahi 2   सच असल में ये है कि तमाम मीडिया 'होक्स' की तरह ये भी एक बकवास और बोगस खबर है. ये नंबर 9 अंकों का है. 9 अंकों के नंबर इंडिया में होते ही नहीं है. फॉरेन देशों में होते हैं. और अगर आपको फॉरेन से कोई कोई फोन आएगा भी तो नंबर के आगे कंट्री कोड लगा होगा. जैसे इंडियन नंबरों के आगे +91 लगा होता है. पहले भी फ़ोन से जुड़ी कई अफवाहें आई हैं. 2011 में अफवाह आई थी कि किसी भी 09141 से से शुरू होने वाले नम्बर से आई कॉल को न उठाएं. ऐसी कॉल को रिसीव करते ही फ़ोन से ऐसी किरणें निकलती हैं जो आपके दिमाग को फ्राय कर भेजा-फ्राय बना देती हैं. इसके साथ ही  7888308001 9316048121 9876266211 9888854137 9876715587 इन नंबरों से आने वाले कॉल्स ब्रेन हैमरेज करने में माहिर थे. जो मेसेज फैल रहा था उसपे ये भी लिखा था कि DD न्यूज़ लगा के देख लो वहां खबर चल रही है. लोगों ने उस दिन भी DD न्यूज़ देखने की ज़हमत नहीं उठाई और इसे सच मान लिया. 2012 में ऑनलाइन एक तस्वीर घूम रही थी. इसमें लिखा हुआ था कि ये 800 साल पुराना फ़ोन है. बाद में मालूम चला था कि ये फोटोशॉप का कमाल है और किसी अति-उत्साहित फ़ोटोशॉपकर्ता ने कमाल दिखाया था. अमेरिकन सिंगर और प्रोड्यूसर सीलो ग्रीन ने एक वीडियो दिखाया था जिसमें उनके स्टूडियो के अन्दर बैठे हुए वो एक फ़ोन पर बात कर रहे थे और उनके बात करने के ही दौरान फ़ोन फट गया. इसकी सीसीटीवी फुटेज उन्होंने दिखाई थी. बाद में मालूम चला था कि ये वीडियो उन्होंने बनाया था और अपनी एल्बम को प्रमोट करने का तरीका था. https://www.youtube.com/watch?v=avdufhXL4ow