The Lallantop

12 आतंकवादियों ने आज ही बरसाई थीं श्री लंका की टीम पर गोलियां

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के बाहर हुई थी गोलीबारी.

Advertisement
post-main-image
Pakistan में Sri Lanka Cricket Team पर हुआ Attack बेहद खौफ़नाक था (फाइल फोटो)
पाकिस्तान. पुलिस अपनी जीप में भरके तीन आतंकवादियों को लेकर जा रही थी. जब वो लाहौर के किनारे पहुंचे तो उन लोगों पर कुछ और आतंकवादियों ने हमला कर दिया. वो कुछ सात या आठ लोग थे. इस दौरान चली गोलियों में जीप में मौजूद चार आतंकी मर गए. इन चार में तीन वो थे, जिन पर 2009 में श्री लंका की टीम पर हमला करने के आरोप लगे थे. पुलिस ने एक स्टेटमेंट इशू करके ये बातें पब्लिक को बताईं. 3 मार्च 2009. आज भी बहुत अच्छे से याद है, उस दोपहर 2 बजे से मेरा बारहवीं के बोर्ड का अंग्रेजी का पर्चा था. लेकिन हाय ये टीवी का प्रेम! कुछ 10 बजे के आस-पास टीवी चला दिया और मिली दनदनाती न्यूज़. पाकिस्तान में श्री लंका की टीम पर अटैक हो गया था! अंग्रेजी का डर किनारे हो गया और देखने लगे न्यूज़. हर जगह वही खबर. 12 आतंकी श्री लंका की टीम बस पर गोली-बन्दूक के साथ पिल पड़े. पाकिस्तान के वक़्त के अनुसार सुबह 8 बजकर 39 मिनट पर बस पर गोलियों की बौछार शुरू हो गयी. वो तो भला हो बस के ड्राइवर मेहर मोहम्मद खलील का जो गोलीबारी के बावजूद लगभग 500 मीटर तक बस को चलाते गए. ऐसा करने से बस उस जगह पहुंच गयी जहां से आतंकी सीधे बस पर गोली नहीं चला पा रहे थे. हालांकि इस पूरे दौरान मेहर मोहम्मद सीधे गोलियों के सामने थे. बस पर आतंकवादियों ने एक ग्रेनेड भी फेंका. लेकिन किस्मत अच्छी थी कि वो तब फटा जब बस उसके ऊपर से गुज़र कर आगे निकल चुकी थी. https://www.youtube.com/watch?v=SWXXg-vw0k0 बस के पीछे चल रही मिनीवैन में अम्पायर साइमन टॉफ़ेल, स्टीव डेविस, नदीम गौरी, अहसान रज़ा और क्रिस ब्रॉड मौजूद थे. उस वैन पर भी ताबड़तोड़ गोलियां बरस रही थीं. वैन में कुछ सिक्यूरिटी ऑफिसर भी मौजूद थे. गोलियां चलते ही वो भाग गए और 20 मिनट तक आतंकियों के जवाब में उन्होंने गोलियां ही नहीं चलायीं. अम्पायर अहसान रज़ा को दो गोलियां लगीं. वैन में क्रिस ब्रॉड ने उनकी मदद की. वो वैन की एक साइड से कूद कर दूसरी ओर पहुंचे और अहसान की छाती पर प्रेशर देकर खून रोकने की कोशिश की. ये सारा कार्यक्रम मैदान के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ. उनमें साफ़-साफ़ कई आतंकियों को ऑटोमेटिक हथियारों और पीठ पर लदे बस्तों के साथ देखा गया. बाद में वो मोटरसाइकिल से भाग निकले. श्री लंका की टीम के किसी भी मेंबर को ख़ास चोट नहीं आई. महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा को हल्की चोटें आईं. साथ ही अजंता मेंडिस, समरवीरा और थरंगा परावितर्ना को बम फटने से निकलने वाले टुकड़ों से चोटें आईं. लंकाई टीम को गद्दाफ़ी स्टेडियम से ही सीधे उनके देश रवाना कर दिया गया. स्टेडियम के बीचों-बीच उतरने वाले हेलीकॉप्टर और उसमें चढ़ते प्लेयर्स की तस्वीर आज भी क्रिकेट के इतिहास की सबसे काली तस्वीरों में से एक है. Ajantha Mendis

 ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान में वसीम अकरम ने खुद पूछा है कि ये लड़का कहां है

Advertisement

शाहिद अफरीदी: मैदान पर भरपूर मनोरंजन करने वाला दुर्लभ पाकिस्तानी क्रिकेटर

डीबी देवधर: संस्कृत का वो प्रफेसर जिसने 49 साल की उम्र में भी डबल सेंचुरी मारी थी

Advertisement
 

Advertisement
Advertisement