मिलिटेंट मुल्लाओं के ठिकाने पर हाथ डालने से डर रहे PAK रेंजर्स?
पाकिस्तान में टेररिस्ट सर्च ऑपरेशन की असलियत.
Advertisement

फोटो - thelallantop
लोग बोल रहे हैं कि इस बार पाकिस्तान सीरियस है. पठानकोट के टेररिस्टों को खोजकर दम लेगा. नवाज ने मोदी को प्रॉमिस किया है और इंडिया में इसका बड़ा हल्ला है. लेकिन पाकिस्तान के अंदरूनी इलाकों में कुछ और हो रहा है. आतंकियों और कट्टर नेताओं के ठिकानों पर छापे मारने के बजाए पाकिस्तानी रेंजर्स पत्रकारों को परेशान किए पड़े हैं. 'न्यूयॉर्क टाइम्स' के पाकिस्तान कॉरेस्पोडेंट सलमान मसूद के घर मंगलवार को छापा मारा गया. उन्होंने इस बारे में कई ट्वीट किए. तस्वीरों के साथ. मंगलवार को पाकिस्तान सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं. आंतरिक मामलों के मंत्री चौधरी निसार अली खां ने कहा, इस बात की जांच की जाएगी कि क्यों और किसके कहने से सलमान मसूद के घर पर छापेमारी हुई. https://twitter.com/salmanmasood/status/686746631241371648 उन्होंने लिखा कि रेंजर्स उनके घर पर छापा मारने आए, वो भी बिना इजाजत वाली चिट्ठी के. पत्रकार अरशद शरीफ ने लिखा, 'रेंजर्स मिलिटेंट मुल्लाओं के ठिकानों पर छापा मारने से डर रहे हैं और पत्रकारों को परेशान कर रहे हैं.' https://twitter.com/arsched/status/686792422194606080 मसूद ने लिखा कि उनमें से एक सादे लिबास में था. उसने खुद को इंटेलीजेंस का आदमी बताया लेकिन अपनी पहचान नहीं पेश कर पाया. https://twitter.com/salmanmasood/status/686751702444290049 https://twitter.com/salmanmasood/status/686755062232776706 https://twitter.com/salmanmasood/status/686764146289983493 https://twitter.com/salmanmasood/status/686768712708415488 सलमान मसूद के समर्थन में कुछ और पत्रकारों ने भी ट्वीट किए. उमर कुरैशी ने लिखा, 'पत्रकार सलमान मसूद के घर की तलाशी ली गई, जबकि मौलाना अब्दुल अजीज खुलेआम घूम रहा है.' https://twitter.com/omar_quraishi/status/686772484251729920 https://twitter.com/sameeryasir/status/686773300555575296
Advertisement
Advertisement
Advertisement