The Lallantop

हजारों करोड़ के दो हजार के नोट अब भी वापस नहीं आए, RBI ने क्या कहा?

RBI की जानकारी के अनुसार, हजारों करोड़ मूल्य के 2 हजार के नोट अब भी बाजार में हैं. सर्कुलेशन से बाहर होने के बाद भी इन्हें बदला जा सकता है.

Advertisement
post-main-image
2 हजार के नोट को सर्कुलेशन से बाहर कर दिया गया था. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपए के नोटों को लेकर बड़ी जानकारी दी है. 2 हजार के नोट को सर्कुलेशन से बाहर कर दिया गया था. RBI के मुताबिक, करीब 11 महीने बाद भी हजारों करोड़ मूल्य के 2 हजार के नोट बाजार में मौजूद हैं. अभी तक इनकी वापसी नहीं हो पाई है. 1 अप्रैल को RBI ने जानकारी दी है कि 8,202 करोड़ के 2 हजार के नोट अब भी लोगों के पास हैं.

Advertisement

सर्कुलेशन से बाहर किए जाने के बाद 97.69 प्रतिशत 2 हजार के नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गये हैं. लेकिन अभी तक 2.31 फीसदी नोट जमा नहीं कराया गया है. इनकी कुल वैल्यू 8,202 करोड़ रुपए है.

बीते साल 19 मई को क्लीन नोट पॉलिसी के तहत 2000 के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करते हुए उन्हें बाजार से वापस लेने का एलान किया गया था. तब बाजार में कुल 3.56 लाख करोड़ के 2 हजार के नोट उपलब्ध थे. 29 दिसंबर 2023 को बाजार में 9,330 करोड़ के दो हजार के नोट थे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: नोटबंदी के बाद 2 हजार का नोट नहीं चाहते थे PM मोदी, क्या खुलासा हुआ?

कहां बदलवा सकते हैं 2 हजार के नोट?

सबसे पहले इन नोटों को वापस करने के लिए 23 मई 2023 से लेकर 30 सितंबर 2023 तक का समय दिया गया था. बाद में इसे 7 अक्टूबर 2023 तक के लिए बढ़ा दिया गया. इस डेडलाइन तक 2 हजार का सारा नोट वापस नहीं आ पाया. इस कारण से 8 अक्टूबर 2023 के बाद भी इन नोटों को जमा कराने की सुविधा जारी रखी गई है.

2 हजार के नोट को अब भी बदला जा सकता है. लेकिन इसके लिए RBI ने सपष्ट कहा था कि इसे RBI के 19 दफ्तरों में ही बदला जा सकता है. ये ऑफिस जिन शहरों में हैं उनके नाम हैं- अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर (मुंबई), भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम. इसके अलावा किसी भी डाकघर के जरिए इंडिया पोस्ट के माध्यम से भी इस नोट को जमा कराया जा सकता है.

Advertisement

वीडियो: जमघट: PM नरेंद्र मोदी के किस सवाल पर पीयूष गोयल ने एक हफ़्ते लगातार काम किया?

Advertisement