हर कोई कुछ ना कुछ खाता है. रिश्तेदार दिमाग खाते हैं, नेता जनता का पैसा खाते हैं और नॉन ड्रिंकर दोस्त पूरा चखना खाते हैं. मथुरा से खबर आई कि चूहा गांजा (Mathura Cops Tell Court That Rats Ate 500kg Marijuana) खा गए. ये खबर हम बिना किसी नशे के (पूरे होश-ओ-हवास में) लिख रहे हैं. यहां पुलिस ने कोर्ट में बताया है कि थाने में पकड़ा गया 600 किलो गांजा चूहे खा गए. गांजा ना हुआ, मोतीचूर के लड्डू हो गए कि आए और खा गए.
चूहे खा गए थाने में रखा 600 किलो गांजा, पुलिस वाले देखते रहे!
पुलिस ने कोर्ट में ये बात कही है.

मामला शेरगढ़ और हाइवे थाना पुलिस का है. यहां पुलिस ने दो मामलों में कुल 581 किलो गांजा जब्त करके मालखाने में रखा था. शेरगढ़ और हाइवे थाना पुलिस ने साल 2018 में 386 और 195 किलो गांजा पकड़ा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 60 लाख (15 लाख x 4) थी. पुलिस ने इसकी रिपोर्ट एडीजे सप्तम के कोर्ट में पेश की. इसके बाद एडीजे ने पुलिस से कहा कि पूरा गांजा सील लगाकर लाओ. पुलिस बोली कि गांजा तो चूहे खा गए. एडीजे बोले प्रूफ दिखाओ और टाइम दे दिया 26 नवंबर तक.
देखें वीडियो- इस मंदिर में लोग चूहों का जूठा खाते हैं और बीमार नहीं होते!
अभी तक गांजा तो वापस नहीं आया लेकिन पुलिस का बयान जरूर आया है. हाइवे के इंस्पेक्टर छोटेलाल ने कहा है कि 7 अक्टूबर 2022 को हुई बारिश के बाद थाने में पानी भर गया था. उस कारण गांजा खराब हो गया जो अभी तक उनके पास थाने में रखा हुआ है.' वहीं मामले पर पुलिस का कहना है कि थाने के गोदाम में चूहे काफी ज्यादा हैं और उनसे गांजे को नहीं बचाया जा सका. खैर देखना है कि अब पहले क्या आता है. मेरे फोन में 5जी का अपडेट, लोगों के 15 लाख या फिर ये खाया हुआ गांजा.
वैसे जिस तरह से बिहार के चूहे थाने में रखी शराब पी जाते हैं, यूपी के चूहे थाने में रखा गांजा खा रहे हैं. कोई चूहों को ये समझाए कि पुलिस के मामले में Behind The 'BAR' का मतलब य़े नहीं होता है. लोग तो इस मामले पर तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.
देखें वीडियो- सड़क पर फूल बेचने वाली लड़की असल में एक मॉडल निकली!