मध्यप्रदेश के रतलाम में एक महिला कॉन्स्टेबल को सस्पेंड (MP woman constable suspended) कर दिया गया है. कारण, उन्होंने खाकी वर्दी में एक कोचिंग संस्थान के विज्ञापन में काम किया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल वीडियो पर ही रिएक्शन देते हुए, रतलाम के SP ने महिला कॉन्स्टेबल को सस्पेंड करने की जानकारी दी है. आरोप है कि कॉन्स्टेबल इंदौर स्थित एक कोचिंग संस्थान का प्रचार कर रही थीं. ये संस्थान पुलिस सेवा की परीक्षाओं की तैयारी कराता है.
पुलिस में सिलेक्शन के बाद किया 'अपनी' कोचिंग का विज्ञापन, वीडियो वायरल, कॉन्स्टेबल सस्पेंड
पुलिस कमिश्नर ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए महिला कॉन्स्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की है. क्या बताया है उन्होंने?

सोशल मीडिया पर विज्ञापन वाले वीडियो पर रतलाम के SP राहुल लोढ़ा ने कार्रवाई की है. इसकी जानकारी X पर दी गई है. बताया गया,
“सोशल मीडिया के जरिए एक महिला कॉन्स्टेबल द्वारा वर्दी में प्राइवेट कोचिंग संस्थान का प्रचार करना संज्ञान में आया है. इस पर SP रतलाम द्वारा महिला कॉन्स्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्हें सस्पेंड किया गया है. आगे विभागीय स्तर पर जांच की जा रही है.”
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला कॉन्स्टेबल का नाम अनीता रावत मीणा है. वो रतलाम के नामली पुलिस थाने में कॉन्स्टेबल के तौर पर काम कर रही थीं. नौकरी के साथ-साथ अनीता MP सब इंस्पेक्टर परीक्षा की भी तैयारी कर रही हैं.
ये भी पढ़ें - 'मुझे गलत तरीके से फंसाया जा रहा..', जज ने डिप्टी कमिश्नर पर लगाए बड़े आरोप, मामला मुख्य सचिव तक पहुंचा
वायरल वीडियो में क्या है?वीडियो में एक लड़की महिला कॉन्स्टेबल से पूछती है,
“हैलो मैडम, मैं आपको काफी टाइम से फॉलो कर रही हूं. मुझे भी आपके जैसी बनना है. आपने पुलिस की तैयारी कहां से की?”
इस पर कॉन्स्टेबल इंदौर की एक कोचिंग संस्थान से तैयारी करने की बात कहती हैं. ये भी बताती हैं कि वो अभी भी उसी कोचिंग से MP सब इंस्पेक्टर परीक्षा की तैयारी ऑनलाइन कर रही हैं. कॉन्स्टेबल लड़की को संस्थान के यूट्यूब चैनल को देखने की सलाह देती हैं. ये भी बताती हैं कि कोचिंग संस्थान मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) द्वारा आयोजित हर परीक्षा की तैयारी कराता है.
ये भी पढ़ें - हाथापाई हुई तो युवक के प्राइवेट पार्ट में एयर प्रेशर डाल दिया, शरीर फूला और पेट की नसें फट गईं, मौत
वीडियो: ट्रक ड्राइवरों से वसूली करते पकड़े गए पुलिस वाले, कइयों पर FIR, पूरी चौकी सस्पेंड, प्रॉपर्टी की जांच भी होगी