19 साल की लड़की को उठा ले गए और रेप किया
19 साल की लड़की है. कार से तीन लोग आए, जो मास्क लगाए हुए थे. पारसा खेड़ा एरिया के पास ये घटना हुई. ये सीबीगंज एरिया के अंडर आता है. लड़की की मां की ओर से जो शिकायत लिखाई गई है, उसके हिसाब से वो लड़की एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने जाती थी. सवेरे वो पढ़ाने के लिए निकली थी. हाइवे NH24 से मुश्किल से आधा किलोमीटर दूर रही होगी, तभी तीन लोग मारुति कार से आए और उसे लड़की के बगल में रोका और उसे जबरदस्ती कार में खींच लिया. उसे अगवा करके वो कार को पारसा खेड़ा ले गए और कार एक गन्ने के खेत के पास रोकी. जहां पर उन्होंने उसे बंदूक दिखा कर डराया और उसके साथ रेप किया. लड़की का कहना है -उन्होंने चलती कार में मेरे साथ रेप किया और फिर एक हाइवे के पास ही खाली पड़े मैदान में छोड़कर भाग गए. उसका ये भी कहना है कि उन्होंने मेरी न्यूड फोटो खींचीं और वीडियो भी बनाया. और रेप की बात किसी से कहने पर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने की धमकी भी दी.इसके बाद वो उसे NH24 पर ही मथुरापुर के पास फेंक गए. किसी तरह से लड़की अपने घर पहुंची और सारी बातें अपनी मां को बताईं. पड़ोसियों के हिसाब से हर रोज लड़की अपनी एक दोस्त के साथ स्कूल जाया करती थी. लेकिन मंगलवार को वो अकेली थी. SP पुलिस RK भारद्वाज ने कहा, 'शिकायत के हिसाब से तीन अनजान लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. सारे प्रकरण की जांच पुलिस कर रही है.'
यूपी में रेप की दर बाकी सारे देश से दोगुनी है
यूपी में इन दिनों तेजी से रेप के मामले बढ़े हैं. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो 2014 की रिपोर्ट के हिसाब से 2014-15 के बीच यानी एक साल में राज्य में रेप के मामले 161 परसेंट बढ़े हैं. मतलब डेढ़ गुने से भी ज्यादा. बुलंदशहर गैंग रेप केस के बाद यूपी पुलिस के हाइवे फोर्स बनाने की कोशिश में तेजी आई है. दरअसल उत्तर प्रदेश पुलिस एक हाइवे फोर्स बनाने वाली है, जो बस हाइवे पर गश्त करेगी. स्टेट और नेशनल हाइवे मिलाकर यूपी में 16 हजार किलोमीटर हाइवे है. अभी 21 हाइवे पुलिस स्टेशन बनाने का प्रपोजल है. हर स्टेशन को 40 किलोमीटर का एरिया कवर करना है.ये भी पढ़ें: