The Lallantop

मेरी मां रानू मंडल के साथ उनका मैनेजर साजिश कर रहा है: बेटी का आरोप

रानू मंडल की बेटी ने खोले उनके जीवन के कई और राज़.

post-main-image
अपनी बेटी एलिज़ाबेथ के साथ रानू मंडल और दूसरी तस्वीर में मेकओवर के बाद रानू.
रानू मंडल. सोशल मीडिया स्टार से पारिवारिक कलह की शिकार. जब से इंटरव्यूज़ का दौर शुरू हुआ है, हर बीतते दिन के साथ नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पहले रानू ने बताया कि वो एक्टर फिरोज़ खान के घर कुक का काम करती थीं. अब उनकी बेटी का इंटरव्यू आया है. नाम है एलिज़ाबेथ साथी रॉय. उनका कहना है कि उन्हें तो ये भी नहीं पता कि उनकी मां रेलवे स्टेशन पर गाना गाती हैं. साथ ही एलिज़ाबेथ का ये भी मानना  है कि रानू मंडल यानी उनकी मां मानसिक रूप से बीमार हैं.
आईएएनएस से हुई बातचीत में एलिज़ाबेथ ने बताया-
''मुझे ये बात पता नहीं थी कि मां रेलवे स्टेशन पर गाना गाती थीं. ऐसा इसलिए क्योंकि मैं मां से रेगुलर तौर पर नहीं मिल पाती थी. मैं कुछ दो महीने पहले धर्मताल में थी. और वहां मैंने उन्हें बस स्टैंड पर बैठे देखा. मैंने उन्हें 200 रुपए दिए और जल्दी से घर जाने के लिए कहा.''
जब से एलिज़ाबेथ मीडिया के सामने आई हैं, तब से जनता उन्हें अपनी मां का ध्यान नहीं रखने के लिए कोस रही है. इस बारे में बात करते हुए वो बताती हैं-
''जब भी मुझसे बन पाता, मैं अपने एक जानने वाले के अकाउंट में उनके लिए 500 रुपए भेज देती थी. मैं खुद तलाकशुदा हूं और (बीरभूम जिले के) सुरी में रहती हूं. वहीं पर मेरी एक छोटी सी किराने की दुकान है. मैं सिंगल मदर हूं और मुझे अपने बच्चे का भी ख्याल रखना पड़ता है. मैं खुद संघर्ष कर रही हूं. फिर भी मैं कोशिश करती हूं कि मां का ध्यान रख सकूं. मैं उन्हें मेरे साथ रहने के लिए भी कई बार कह चुकी हूं लेकिन वो हमारे साथ रहना ही नहीं चाहतीं. और इतने सब के बाजवूद लोग मुझे बुरा-भला कह रहे हैं.''
मशहूर रियलिटी शो पर म्यूज़िक डायरेक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया के साथ गातीं रानू मंडल.
मशहूर रियलिटी शो पर म्यूज़िक डायरेक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया के साथ गातीं रानू मंडल.

एलिज़ाबेथ ने रानू की ज़िंदगी के कुछ और राज़ खोलते हुए बताया कि उनकी मां ने दो शादियां की थीं. और इन शादियों से उन्हें चार बच्चे हैं. रानू के पहले पति की कुछ साल पहले डेथ हो चुकी है. बकौल एलिज़ाबेथ रानू के दूसरे पति ज़िंदा हैं और उनसे उन्हें दो बच्चे हैं. ये दोनों ही बच्चे संभवत: मुंबई में रहते हैं. लेकिन एलिज़ाबेथ का उनके सौतेले भाई-बहनों से कोई कॉन्टैक्ट नहीं है. वो आगे बताती हैं कि उनके बाकी तीनों बच्चे तो उनकी देखरेख के लिए आगे तक नहीं आए, और जब वो अपनी मां की मदद करने के लिए सामने आई हैं, तो पब्लिक उन पर गुस्सा खा रही है. रानू मंडल का वीडियो रानाघाट स्टेशन पर अतिंद्र चक्रवर्ती ने बनाया था. और अब वो रानू के मैनेजर भी हैं, इसलिए रानू की सारी पॉपुलैरिटी का क्रेडिट भी उन्हें ही दिया जा रहा है. इस बात से नाराज़ एलिज़ाबेथ कहती हैं-
''ऐसा लगता है जैसे अतिंद्र और तपन ही मेरी मां के सगे बच्चे हों. अतिंद्र और तपन ने कुछ और लोगों के साथ मिलकर मुझे धमकी दी है कि अगर मैं अपनी मां से किसी भी तरह का कनेक्शन रखने की कोशिश करूंगी, तो वो मेरे हाथ-पैर तुड़वा देंगे. वो लोग मुझे फोन पर भी मां से बात नहीं करने देते. साथ ही वो मां के दिमाग में मेरे लिए गंदगी भी भर रहे हैं. मुझे नहीं समझ आ रहा कि मैं क्या करूं. मैं बिलकुल बेबस महसूस कर रही हूं. दिक्कत ये है कि इस मामले में मैं कोई बड़ा और ठोस कदम भी नहीं उठा सकती क्योंकि इसका असर मेरी मां पर पड़ेगा. और वो अपने म्यूज़िक और रिकॉर्डिंग्स पर ध्यान नहीं दे पाएंगी. वो पहले ही मानसिक रूप से असंतुलित हैं, ऊपर से मीडिया उन्हें और परेशान कर रही है.''
मैनेजर अतिद्र चक्रवर्ती के साथ रानू मंडल.
मैनेजर अतिद्र चक्रवर्ती के साथ रानू मंडल.

अमरा शोबाई शोइतान क्लब के मेंबर्स तपन और अतिंद्र ही रानू मंडल का ख्याल रख रहे हैं. म्यूज़िक कंपनियों के साथ उनकी जो भी डील्स हुई हैं, ये चीज़ें भी क्लब के लोगों की ही देखरेख में हो रही हैं. इस बात से एलिज़ाबेथ काफी नाखुश हैं. एलिज़ाबेथ का कहना है कि ये लोग निस्वार्थ भाव से रानू की सेवा करने का ढ़ोंग कर रहे हैं. उनकी नज़र सिर्फ रानू की कमाई और फेम पर है. अगर ऐसा नहीं है, तो वो अपना सारा काम-धाम और परिवार छोड़कर रानू के साथ मुंबई क्यों आए? एलिजाबेथ इसमें जोड़ती हैं कि तपन रानू से उनकी ज़रूरत का सामान लेने के लिए 10, 000 रुपए लेकर गए थे. लेकिन जब वो अपनी मां से मिलीं, तब उनके पास एक-दो नई नाइटी के अलावा ज़रूरत का कोई और सामान नहीं था.


वीडियो देखें: रानू मंडल के मैनेजर अतिंद्र चक्रवर्ती ने बताई सच्चाई