The Lallantop

रानू मंडल की बेटी अपनी मां के इस काम से बहुत नाराज हैं

बेटी एलिजाबेथ ने उन्हें खरी-खरी सुनाई है.

Advertisement
post-main-image
रानू मंडल की बेटी एलिजाबेथ अपनी मां के ट्रोल्स को जवाब दे रही हैं.

कुछ दिन पहले रानू मंडल का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें उनके साथ एक लड़की सेल्फी लेना चाहती थी. उसने रानू के कंधे पर हाथ रखकर बुलाया और सेल्फी लेनी की डिमांड की. पर रानू मंडल भड़क गईं. और कसकर डांट दिया था. इसी वीडियो के बाद लोगों ने रानू को ट्रोल करना शुरू कर दिया था.

Advertisement

रानू ने तो ट्रोल्स को कुछ नहीं कहा, पर अब उनकी बेटी एलिजाबेथ ने जवाब दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी बेटी ने कहा,

मुझे बुरा लगा कि उन्हें इस तरह ट्रोल किया गया. ये सच है कि मां को हमेशा से एटिट्यूड प्रॉब्लम रही है. और इसी वजह से उन्हें मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन ये बुरा है कि जिस इंसान ने अपने जीवन में इतना स्ट्रगल किया है, जब उसे सफलता मिली तो लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

साथ ही एलिजाबेथ ने रानू के रैम्प वॉक करने पर भी अपनी सहमति नहीं दी. उन्होंने कहा-

Advertisement

क्या उन्हें रैम्प वॉक करना जरूरी था? वो ऐसा क्यों कर रही हैं? वो एक सिंगर हैं, न कि मॉडल. अब लोग उनकी नकल कर रहे हैं, जो कि बुरा है. मुझे नहीं लगता कि उन्हें ऐसा कुछ भी करना चाहिए. वो किसी हाई-फाई फैमिली से तालुक्क नहीं रखती हैं. वो एक आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार से आती हैं. उन्हें कभी बॉलीवुड के लिए खुद को इतना ग्रूम करने का मौका नहीं मिला. वो सड़कों पर गाना गाती थीं और अचानक से उन्हें ये शोहरत मिल गई. उन्हें कभी भी खुद को मेकओवर करने का मौका नहीं मिलता और न ही अपने टैलेंट को निखारने का.

रानू की बेटी का कहना है कि उन्हें मां के ट्रोल होने के पीछे कोई वजह लगती है. उन्होंने कहा-

मां ने हाल ही में किसी के साथ सेल्फी लेने पर बुरा बर्ताव किया था. मुझे लगता है कि लोग उनके इस रवैये से नाराज हैं. क्योंकि ये वही आम लोग हैं, जिन्होंने मां का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करके वायरल किया और उन्हें फेमस करने में अपना योगदान दिया था. और अब मां ने ऐसा बर्ताव किया है तो लोग उनके इस बर्ताव की वजह से ट्रोल कर रहे हैं, मीम्स बना रहे हैं.

Advertisement

एलिजाबेथ का कहना है कि लोग भले ही रानू को कितना ट्रोल करें, पर वो उनके गाने को सुनेंगे भी और पसंद भी करेंगे. खैर. रानू अभी हाल ही में एक बार अपने मेकअप की वजह से सुर्खियों में थीं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थीं. लोग उन्हें भूत कह रहे थे, और कई तरह के मीम्स भी बना रहे थे.


वीडियो देखें : रानू मंडल का मेकअप करने वाली आर्टिस्ट ने वायरल फोटो पर क्या कहा?

Advertisement