राखी सावंत लौट आई हैं. एक स्पेशल ड्रेस के साथ. वो एक ऐसी ड्रेस पहनकर नुमायां हुईं, जिसमें हर तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटू छपी हुई है.
अमेरिका के शिकागो में पार्टी थी. भारत की आजादी का सेलिब्रेशन हो रहा था. खुद को कई बार 'सच्ची देशभक्त' बता चुकी राखी भी वहां पहुंचीं. सब उनकी ड्रेस को देखते रह गए, जिसमें हर तरफ मोदी ही मोदी छपे हुए थे.
मेक इन इंडिया का फुल सपोर्ट कर रही हैं राखी. बस फिर तो पार्टी में भौकाल मच गया मैडम का. सब उनके साथ फोटू खिंचवाने में बिजी हो गए. राखी का मकसद भी पूरा हुआ. मनचाहा अटेंशन मिला.

वैसे राखी पॉलिटिक्स में जाने के लिए भारी बेचैन भी रही हैं. 2014 के इलेक्शन से पहले उन्होंने अपनी पार्टी भी बना डाली थी. नाम रखा था, 'राष्ट्रीय आम पार्टी' जिसका चुनाव चिह्न था- हरी मिर्च. वह चुनाव भी लड़ी थीं, जमानत जब्त करा बैठी थीं. चुनाव के बाद वो मोदी की असली भक्त बन गई हैं. कैमरे पर कोई कुछ नहीं कहता, लेकिन चाय पीकर दांत खोदते हुए बहुत से अतिउत्साही जानकार उनके बीजेपी में जाने के कयास लगाते रहते हैं. राखी की ये तस्वीर जब ट्विटर पर आई तो वहां भी ग़दर मच गई. रिएक्शन देखें:

कल तक शोभा डे छाई हुई थीं. आज राखी सारा अटेंशन ले गईं.

लोग पूछ रहे हैं अब 'भक्त' कहां हैं. क्या उनकी भावनाएं आहत हुई हैं? वे अब तक कुछ बोलने क्यों नहीं आए?

इन्होंने इस तस्वीर के अलग मायने निकाले.

और फिर ये नुकीली अफवाह भी चल निकली!
