The Lallantop

धार्मिक यात्रा निकाल रहे लोगों पर मधुमक्खियों का हमला, एक की मौत 40 घायल

राजस्थान के भीलवाड़ा में मधुमक्खियों के हमले से एक बुजुर्ग की मौत और 40 लोग घायल हो गए हैं. सभी लोग जल झूलनी एकादशी पर भगवान चारभुजा नाथ (ठाकुर जी) की मूर्ति को विसर्जन के लिए तालाब लेकर जा रहे थे, उसी समय मधुमक्खियों ने गांववालों पर हमला किया.

post-main-image
रामनिवास के शरीर से डॉक्टर्स ने करीब़ 50 से ज्यादा डंक निकाले. (फ़ोटो/आजतक)

राजस्थान के भीलवाड़ा में मधुमक्खियों के हमले से एक बुजुर्ग की मौत (Bee Attack Death) और 40 लोग घायल हो गए हैं. सभी लोग जल झूलनी एकादशी पर भगवान चारभुजा नाथ (ठाकुर जी) की मूर्ति को विसर्जन के लिए तालाब लेकर जा रहे थे, उसी समय मधुमक्खियों ने गांववालों पर हमला किया.

आजतक से जुड़े प्रमोद तिवारी की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना बड़लियास के जित्या माफी गांव की है. गांववालों का कहना है कि 25 सितंबर की शाम सभी लोग गाजे-बाजे के साथ चारभुजा नाथ की यात्रा निकाली जा रही थी. यात्रा बाद में धर्माऊ तालाब पहुंची. तालाब पर चारभुजा नाथ को जल विहार की तैयारी चल रही थी, तभी पास के पेड़ पर बैठी मधुमक्खियों ने गांववालों पर हमला कर दिया. जिससे वहां भगदड़ मच गई.

बुजुर्ग को 50 से ज़्यादा डंक 

रिपोर्ट के मुताबिक, मधुमक्खियों के हमले में 40 लोग घायल हो गए हैं. सभी का इलाज बड़लियास के निजी डॉक्टर ने किया. वहीं मधुमक्खियों के काटने से जित्या के रहने वाले रामनिवास शर्मा की हालत बिगड़ गई, उन्हें इलाज के लिए भीलवाड़ा ले जाया गया. उनके शरीर से डॉक्टर्स ने करीब 50 से ज्यादा डंक निकाले लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

8 महीने में दूसरी मौत

इससे पहले भी भीलवाड़ा में मधुमक्खियों के काटने से एक और बुज़ुर्ग की मौत हुई थी. बुजुर्ग का नाम मांगू माली था और वो मॉडल उपखंड के हरिपुरा के रहने वाले थे. मांगू अपने खेत में सब्जी काट रहे थे, उसी समय 100 मधुमक्खियों ने उनपर हमला किया था. जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई थी. 

आजतक से प्रमोद तिवारी ने मधुमक्खियों के हमले के संबंध में भीलवाड़ा के डॉक्टर अरुण गौड़ से बात की.  उन्होंने कई जरूरी बातें बताईं-

 
- मधुमक्खी के डंक में एक तरह का फॉर्मिक एसिड होता है. डंक से ये एसिड शरीर में पहुंच जाता है. जिससे जहां डंक लगा है, वहां सूजन आने लगती है, दर्द होने लगता है. कई बार बुखार भी आने लगता है.

उन्होंने आगे बताया कि मधुमक्खी का डंक लगने के बाद लोग क्या कर सकते हैं-

- सबसे पहले डंक को निकालना है. इससे शरीर में जहर कम फैलता है.  
- डंक की जगह को एंटीसेप्टिक साबुन से धोना है. 
- बाद में एंटीसेप्टिक क्रीम लगानी है. 
- डंक की जगह पर शहद, बर्फ, टूथपेस्ट लगाने से दर्द में आराम मिलता है. 
- अगर मधुमक्खियों ने आपको ज़्यादा जगह काटा है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाइए.

ये भी पढ़ें: एक चींटी हाथी की जान भले न ले, लेकिन मधुमक्खी बचा ज़रूर सकती है