The Lallantop

'फेक अकाउंट बना सरकारी स्कीम का प्रचार करो', आदेश वायरल होने पर राजस्थान का अफसर सस्पेंड

अफसर ने कहा कि एक अकाउंट असली बनाओ और 10 फेक.

Advertisement
post-main-image
गलत आदेश देने के चलते सतीश कुमार सहारिया को सस्पेंड कर दिया गया | फोटो : आजतक

राजस्थान (Rajasthan) के आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक सतीश कुमार सहारिया को सस्पेंड कर दिया गया है. उनका एक आदेश हाल ही में खूब वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कर्मचारियों से सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाने को कहा था. विपक्ष ने इस आदेश पर सवाल उठाए थे. जिसके बाद प्रदेश सरकार ने उन्हें सस्पेंड करने का फैसला किया.

Advertisement
‘Fake Account बनाओ’

आजतक के शरत कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार 3 अगस्त को सहायक निदेशक सतीश कुमार सहारिया ने राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए नियुक्त युवा मित्रों को ये आदेश जारी किया था. इसमें उन्होंने कहा था,

‘प्रत्येक युवा मित्र का खुद का एक ट्विटर और फेसबुक अकाउंट होना चाहिए. साथ ही युवा मित्र को ट्विटर पर 10 डमी अकाउंट भी बनाने हैं और इन अकाउंट पर कहीं भी युवा मित्र शब्द नहीं लिखा होना चाहिए. इसी तरह प्रत्येक युवा मित्र को फेसबुक पर 5 डमी अकाउंट बनाने हैं. युवा मित्र अपने मुख्य अकाउंट और डमी अकाउंट्स से सोशल मीडिया पर काम करेगा. इन अकाउंट से सरकारी आदेश को ट्वीट, रिट्वीट और शेयर करें.’

Advertisement

सवाई माधोपुर में तैनात सहायक निदेशक सतीश कुमार सहारिया के इस आदेश की चौतरफा आलोचना होने के बाद उन्होंने सफाई दी. उन्होंने कहा कि किसी ने उनके आदेश में कांट-छांट की और फिर गलत आदेश जारी कर दिया. 

BJP ने की शिकायत

बता दें कि 3 अगस्त को इस आदेश की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. इसके बाद भाजपा ने इसपर सवाल खड़े किए. बीजेपी प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल का कहना था कि फर्जी अकाउंट बनाना IPC की धारा 419 के तहत अपराध है और आईटी एक्ट का उल्लंघन है. भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने जयपुर में पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर से मिलकर इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद गुरुवार, 4 अगस्त को सतीश कुमार सहारिया को सस्पेंड कर दिया गया.

वीडियो देखें : बीएसएफ़ ने राजस्थान से पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया, बॉर्डर पार कर नूपुर शर्मा को मारने आया!

Advertisement

Advertisement