वॉट्सऐप चैट्स में हमने पाया है कि राज कुंद्रा कुछ 121 वीडियोज़ को USD 1.2 मिलियन में बेचने की डील कर रहे थे. ये डील अंतर्राष्ट्रीय मालूम होती है.
राज कुंद्रा ने 121 कथित पॉर्न वीडियोज़ की इंटरनेशनल डील की, जिसकी कीमत हैरान कर देती है
ये वीडियोज़ इतनी महंगी बिकने वाली थीं, इसका उनमें काम करने वालों को अंदाज़ा भी नहीं होगा.
Advertisement

राज कुंद्रा केस में नया मोड़
राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस में हर दिन नए ख़ुलासे हो रहे हैं. और अब इस कथित 'पोर्नोग्राफी रैकेट' के तार अंतराष्ट्रीय सीमा को पार करते दिख रहे हैं. ताज़ा पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक़ राज कुंद्रा इन विवादित फिल्मों को 1.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बेचने का सौदा तय कर रहे थे. जो इंडियन रुपयों में लगभग 9 करोड़ रुपए बनते हैं. 22 जुलाई को पुलिस ने ये खुलासा किया था कि राज हॉटशॉट्स ऐप का सारा काम वॉट्सऐप के ज़रिए ऑनलाइन देखते थे. इसके लिए उन्होंने HS-account, HS-operation and HS-take down नाम से तीन वॉट्सऐप ग्रुप्स बना रखे थे. जिसकी एडमिनिस्ट्रेशन पावर्स भी राज के पास ही थी. राज इस ग्रुप के ज़रिए इस धंधे से जुड़े लोगों को दिशा निर्देश दिया करते थे. न्यूज़ एजेंसी ANI ने ट्वीट कर मुंबई पुलिस का स्टेटमेंट जारी किया. जिसमें लिखा है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement