The Lallantop

ट्रेन में 206 बच्चों के जन्म में मदद, पिछले साल RPF ने और क्या-क्या किया

Indian Railway ने बीते साल 2023 में RPF के कई ऑपरेशन और अभियानों के तहत उपलब्धियों का डाटा जारी किया है.

Advertisement
post-main-image
RPF के जवान (प्रतीकात्मक फोटो- ANI)

रेलवे (Railway) ने बीते साल 2023 में RPF (Railway Protection Force) के कई ऑपरेशन और अभियानों के तहत इसकी उपलब्धियों का डाटा जारी किया है.  रेलवे ने सोमवार, 15 जनवरी को कहा कि रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के महिला स्टाफ़ ने ट्रेन से यात्रा के दौरान गर्भवती महिलाओं को प्रसव पीड़ा (लेबर पेन) में मदद की और 206 बच्चों के जन्म में मदद की. न्यूज़ एजेंसी PTI के मुताबिक, RPF में अलग-अलग रैंक और पदों पर महिलाकर्मी सबसे ज्यादा हैं. RPF, ऑपरेशन मातृशक्ति चलाता है, जिसके तहत गर्भवती महिलाओं को प्रसव में मदद की जाती है.

Advertisement
RPF ने और क्या बड़े काम किए?

रेलवे ने कहा है कि रेलवे की संपत्ति की रक्षा के लिए चलाए गए ऑपरेशन 'रेल सुरक्षा' के तहत RPF ने साल 2023 में चोरी के 6,312 मामले दर्ज किए. साथ ही 12.48 करोड़ रुपये की चोरी की गई रेलवे संपत्ति की बरामदगी की गई, और कुल 12 हजार 99 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई.

इसी तरह दलालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए 'ऑपरेशन उपलब्ध' चलाया गया. कुल  5 हजार 544 दलालों को गिरफ्तार किया गया और इनके खिलाफ 5 हजार 207 मामले दर्ज किए गए. इसमें IRCTC के 990 से ज्यादा अधिकृत एजेंटों के मामले शामिल हैं. इन लोगों ने ट्रेन की रिजर्वेशन वाली टिकटों को हथियाने के लिए गैरकानूनी तरीकों का इस्तेमाल किया.

Advertisement

रेलवे के लिए एक सबसे बड़ी चुनौती होती है लावारिस बच्चे. साल 2023 में इसके लिए ऑपरेशन 'नन्हे फ़रिश्ते' चलाया गया. इसके तहत साल 2023 में RPF ने 11 हजार 794 बच्चों को उनके परिवारों से दोबारा मिलने में मदद की.

इसी तरह मानव तस्करी (ह्यूमन ट्रैफिकिंग) को रोकने के लिए RPF ने ऑपरेशन 'जीवन रक्षा' चलाया. और इसके तहत 1 हजार 48 लोगों को मानव तस्करों के चंगुल से बचाया और 3 हजार 719 लोगों की जान बचाई. ऑपरेशन नार्कोस (NARCOS) के तहत 40 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत के नशीले पदार्थ बरामद किए. और इस पूरे साल में ट्रेन से सफ़र के दौरान मदद मांगने के लिए की गई 2 लाख कॉल्स अटेंड की. रेलवे ने ये भी बताया कि ऑपरेशन रेल प्रहरी के तहत, ट्रेन के जरिए भागने की कोशिश करने वाले संदिग्ध अपराधियों को पकड़ने में RPF, दूसरे सुरक्षा बलों और जांच एजेंसियों की मदद करता है. साल 2023 के दौरान, RPF ने 493 ऐसे संदिग्धों को पकड़ा और उन्हें संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया.

 

Advertisement

वीडियो: सोशल लिस्ट: आग लगाई यूट्यूबर ने रेलवे ट्रैक पर, अब RPF ने कर ली है जेल भेजने की तैयारी

Advertisement