देखो अपन रेलवे की हालत का रिव्यू करने नहीं आए हैं. उससे भी बड़ी बात बताने आए हैं. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने लॉन्च कर दिया है 'रेलगीत.' 5 मिनट का ये गाना 3 मिनट के शॉर्ट वर्जन में भी उपलब्ध है. गीत को बोल दिए हैं कविता कृष्णमूर्ति और उदित नारायण ने. गीत कैसा है इसका रिव्यू भी हम आप पर छोड़ते हैं. हम कुछ लिखेंगे तो...हटो छोड़ो. क्यों लिखें? गाने की लिरिक्स पढ़ लो. और नीचे लगा है उसका लिंक. देख भी लो. और सुनो, ये हमारे 'एक कविता रोज़' सेक्शन में नहीं लगी है. गुस्सा मत होना.
भारत की रेल महान है
प्रगति की पहचान है
भारत की ये शान है
देश की ये जान है
इंडियन रेलवेज वी लव इंडियन रेलवेज आंधी आएं तूफां आएं
इसका तो चलना है काम
पर्वत जंगल दरिया घाटी
पार करें न ले विश्राम
बैठ के इसमें सफर करें
ये हर दिल का अरमान है
भारत की ये शान है
देश की ये जान है
इंडियन रेलवेज वी लव इंडियन रेलवेज तेज चले और सेफ चले
वक्त की पाबंदी से चले
रेल बढ़े तो देश बढ़े
रेल के फूल से देश खिले
भारत के अर्थ विकास में
रेल प्रथम सोपान है
भारत की ये शान है
देश की ये जान है
इंडियन रेलवेज वी लव इंडियन रेलवेज सरहद पर सेना बन जाए
और दुश्मन को सबक सिखाए
मंदिर मस्जिद और गुरूद्वारा
सबको तीरथ करवाये
देश को ऐसे जोड़ा
एकता का ये निशान है
भारत की ये शान है
देश की ये जान है
इंडियन रेलवेज वी लव इंडियन रेलवेज इंजन डिब्बा पटरी सिग्नल
इनकी हिफाजत में मशगूल
रेल के मजदूरों की वफाई
करता सारा मुल्क कबूल
पटरी की सलामती में
कीमैन लगाते जान है
भारत की ये शान है
देश की ये जान है
इंडियन रेलवेज वी लव इंडियन रेलवेज भारत की रेल महान है
प्रगति की पहचान है
भारत की ये शान है
देश की ये जान है
इंडियन रेलवेज वी लव इंडियन रेलवेज भारतीय रेल अपनी भारतीय रेल
इंडियन रेलवेज वी लव इंडियन रेलवेज
https://www.youtube.com/watch?v=wLy7zVXXPBs