The Lallantop

पा के सूट ते टोपी लाल, आया पंजाबी सैंटा

सैंटा चला नार्थ पोल से साउथ की तरफ. पर रास्ते में पड़ गया पंजाब.

Advertisement
post-main-image
Source: Youtube
'मेरी' क्रिसमस में नहीं चलती मेरी-तेरी. क्योंकि क्रिसमस सिर्फ मेरा या तेरा नहीं, हम सब का होता है. और हम सब का होता है, तो पंजाबी भी हो सकता है. क्योंकि पंजाबी रहते हैं खुश और बांटते हैं खुशियां. बिलकुल सैंटा की तरह. इसी बात पर सुन लीजिये पंजाबी क्रिसमस कैरल्स. इसका 'पंजाबीपन' ये नहीं है कि अंग्रेजी कैरल्स में पंजाबी का तड़का हो. ये कैरल्स पूरी कि पूरी ही पंजाबी हैं. पंजाबी लोकगीतों की तरह. [facebook_embedded_post href="https://www.facebook.com/sikhmilan/videos/1040290919367389/"] और जाते जाते ले जाइए मेरी क्रिसमस दी लख लख बधाइयां!    

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement