The Lallantop

कॉरपोरेट ऑफिस की सबसे जरूरी मीटिंग में नाचने लगी एंप्लॉयी, वजह जान कहेंगे 'वाह-वाह!'

पुणे के ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी. रूम में सभी लोग मंथली टीम मीटिंग के लिए इकट्ठा हुए थे. कई लोग ज़ूम से भी जुड़े थे. इन्हीं सबके बीच अंजली ने डांस किया.

Advertisement
post-main-image
पुणे की एक महिला ने अपने ऑफिस में टीम मीटिंग के दौरान हिंदी गाने पर डांस किया है. (फ़ोटो/इंस्टाग्राम _anjaliii_patwal_)

पुणे की एक महिला ने अपने ऑफिस में टीम मीटिंग के दौरान हिंदी गाने पर डांस किया है. इस डांस के वीडियो ने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है. अंजली पटवाल एक कंटेंट क्रिएटर भी हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया था. लेकिन वीडियो के कॉमेंट सेक्शन में चर्चा शुरू होने लग गई. लोग अपनी-अपनी राय देने लगे.

Advertisement

पुणे के ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी. रूम में सभी लोग मंथली टीम मीटिंग के लिए इकट्ठा हुए थे. कई लोग ज़ूम से भी जुड़े थे. इन्हीं सबके बीच अंजली ने डांस किया. अंजली ने 'भाग मिल्खा भाग' के गाने 'ओ रंगरेज़' पर डांस किया. डांस खत्म होते ही सब लोगों ने ताली भी बजाई. एक ने तो इस 'ऑफिस डांस परफॉर्मेंस' की तारीफ भी की.

Advertisement

अंजली ने पहले अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा था कि उन्होंने अपने रेज्यूमे में हॉबी 'डांस' लिखा था. इसलिए उनकी पहली मीटिंग में उनसे डांस करवाया गया. हालांकि बाद में उन्होंने कैप्शन एडिट कर दिया.

यह भी पढ़ें: देखा, पकड़ा, समेटा, गोद में लेकर चल दीं... ऑफिस में निकला सांप, लड़की ने जो किया देखते रह गए लोग

इस वीडियो को 8 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया यूज़र्स ने कॉमेंट सेक्शन में अपने विचार शेयर किए हैं. नितिन नेगी नाम के यूजर ने लिखा, 

Advertisement

"इसे कॉलेज में रैगिंग बोलते हैं."

वीडियो से स्क्रीनशॉट
वीडियो से स्क्रीनशॉट

अबीर आसिफ नाम के यूजर ने लिखा,

"मर जाऊंगी लेकिन ऑफिस वालों के सामने कभी नहीं नाचूंगी."

वीडियो से स्क्रीनशॉट
वीडियो से स्क्रीनशॉट

अनस अली शेख नाम के यूजर ने लिखा,

“अच्छा हुआ मैंने बॉक्सिंग लिखा है.”

वीडियो से स्क्रीनशॉट
वीडियो से स्क्रीनशॉट

शीतल आनंद नाम की यूजर ने लिखा,

"अब से मेरी हॉबी सोना है."

वीडियो से स्क्रीनशॉट
वीडियो से स्क्रीनशॉट

आपकी इस वीडियो पर क्या राय है, हमें कॉमेंट बॉक्स में बताइए. 

वीडियो: 'तौबा-तौबा' पर ऐसा डांस कि विदेशी भी कॉपी करने लगे, विकी कौशल ने क्या कमेंट किया?

Advertisement