हमने अक्सर सोशल मीडिया पर रील्स बनाते हुए लोगों को अजीब-अजीब हरकतें करते हुए देखा है. लेकिन अब रील्स का क्रेज़ इतना ज़्यादा बढ़ गया है कि लोग रील बनाने के लिए जानलेवा स्टंट करने लग गए हैं. जिससे कई बार उन्हें गंभीर चोटें आई हैं तो कइयों की जान भी गई है. अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की एक खाली पड़ी बिल्डिंग की छत से लटक रही है. एक लड़के ने उसका हाथ थामा हुआ है. और एक दूसरा व्यक्ति अलग-अलग एंगल से वीडियो रिकॉर्ड करता हुआ दिखाई दे रहा है.
जिंदगी से जरूरी हुई रील? एक हाथ पर बिल्डिंग की छत से लटक गई लड़की, वीडियो सांस रोक देगा
महाराष्ट्र के पुणे के एक वीडियो ने लोगों को हैरान कर के रख दिया है. एक लड़की खाली पड़ी बिल्डिंग की छत से लटक रही है. एक लड़के ने उसका हाथ थामा हुआ है. और दूसरा व्यक्ति अलग-अलग एंगल से वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़ वीडियो क्लिप पुणे के जंभुलवाड़ी में स्वामीनारायण मंदिर के पास एक खाली पड़ी बिल्डिंग में बनाई गई थी. 20 जून को X पर शेयर किए गए इस वीडियो को 80,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ें: मुंह में सिगरेट, गोद में छोटा बच्चा, धुआं छोड़ते हुए ऐसी रील बनाई पूरा इंटरनेट 'जल' उठा
जाहिर है फेमस होने का ये तरीका लोगों को पसंद नहीं आया. कई यूजर्स ने इन युवाओं की खिंचाई की है. वीडियो पर अक्षय नाम के यूजर ने लिखा,
"इन्हें कम से कम 3 महीने की जेल होनी चाहिए."
संतोष नाम के यूजर ने लिखा,
"यह बहुत खतरनाक ट्रेंड है. इन गतिविधियों को रोकने के लिए कुछ सख्त नियम बनाए जाने चाहिए. कोई कार्रवाई की जानी चाहिए."
अरुण नाम के यूजर ने लिखा,
"सबसे पहले इन बच्चों की काउंसलिंग होनी चाहिए. बहुत जरूरी है."
मिलिंद वेलंकर नाम के यूजर ने पूछा,
"ज़िंदगी की कोई कीमत है या नहीं."
एक यूजर ने लिखा,
"यहां तक कि जिन फ़िल्मों में ऐसे सीन दिखाए जाते हैं उनमें भी VFX का इस्तेमाल किया जाता है. बड़े फ़िल्मी सितारे हार्नेस का यूज करते हैं. ये मूर्ख लोग कौन हैं और इन्हें अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?"
लोग आजकल फेमस होने के लिए ऐसे खतरनाक स्टंट कर रहे हैं. लेकिन उनको ये भी समझने की जरूरत है कि ऐसे खतरनाक स्टंट करते समय जान को भी खतरा होता है. जान जा भी सकती है. अगर गलती से ऐसा हो गया तो इसका खामियाजा घरवाले भुगतेंगे, जिंदगी भर.
वीडियो: इंस्टाग्राम रील बनाते हुए छात्र की कॉलेज में जान चली गई