The Lallantop

भारत आकर ईरान के मंत्री ने पैगंबर की टिप्पणी पर आपत्ति जताई, डोभाल ने कहा- 'कार्रवाई हो गई'

विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहयन ने पैगंबर पर टिप्पणी का मुद्दा एनएसए अजीत डोभाल के सामने उठाया था.

Advertisement
post-main-image
NSA अजीत डोभाल और ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहयन (फोटो- PTI/@Amirabdolahian)

भारत दौरे पर आए ईरान (Iran) के विदेश मंत्री डॉ हुसैन आमिर अब्दुल्लाहयन ने पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) पर बीजेपी नेताओं की टिप्पणी को लेकर चिंता जताई है. हालांकि उन्होंने कहा कि ईरान आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई से संतुष्ट है. पैंगबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर अरब देशों की नाराजगी के बीच अब्दुल्लाहयन 8 जून से भारत के दौरे पर हैं. उन्होंने 8 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से अलग-अलग बातचीत की.

Advertisement
ईरान के विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

ईरान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया. इसके मुताबिक विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहयन ने पैगंबर पर टिप्पणी का मुद्दा एनएसए अजीत डोभाल के सामने उठाया. बयान में कहा गया है, 

"इस मुद्दे पर दोषियों के खिलाफ भारत सरकार की कार्रवाई से अब्दुल्लाहयन संतुष्ट हैं. उन्होंने एनएसए डोभाल के हवाले से कहा कि आरोपियों के खिलाफ सरकार और दूसरे स्तर पर कार्रवाई की गई है. इस तरह दूसरों को भी इससे सीख मिलेगी."

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अब्दुल्लाहयन ने पैंगबर मोहम्मद के लिए सम्मान को लेकर भारत सरकार और भारत के लोगों की तारीफ की. साथ ही उन्होंने देश में अलग-अलग धर्मों के बीच भाईचारे और धार्मिक सहिष्णुता की भी प्रशंसा की.

ईरान के विदेश मंत्री ने भी प्रधानमंत्री मोदी, एस जयशंकर और दूसरे अधिकारियों से मिलने के बाद एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 

“तेहरान और नई दिल्ली सहमत हुए कि धर्म और इस्लामिक पवित्रता को सम्मान दिए जाने और विभाजनकारी बयानों को खारिज करने की जरूरत  है. भारत और ईरान संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

Advertisement

इससे पहले बीते रविवार को ही ईरान ने भारतीय राजदूत को तलब करके पैंगबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी. ईरान की स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय राजदूत धामू गद्दाम ने विदेश मंत्रालय से माफी भी मांगी थी. भारतीय राजदूत ने मीटिंग में कहा था कि पैगंबर के खिलाफ कोई भी अपमान स्वीकार्य नहीं है और भारत सरकार ऐसे बयानों का समर्थन नहीं करती है.

अपडेट-  भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया है कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच हुई बैठक के दौरान पैगंबर पर टिप्पणी का मुद्दा नहीं उठाया गया. ईरान ने भी अपना ये बयान डिलीट कर दिया. इस अपडेट को नीचे दिए गए लिंक पर जाकर विस्तार से पढ़ा जा सकता है. 

लिंक- https://www.thelallantop.com/news/post/government-denies-iran-minister-discussed-prophet-comments-in-meeting

वीडियो: पैगंबर मोहम्मद पर कॉमेंट से नाराज अल-कायदा ने हमले की धमकी दे दी!

Advertisement