
प्रिया सिंह पॉल फेसबुक
सात जनवरी को अपनी फेसबुक में उन्होंने जो लिखा वो पढ़िए. उसका मतलब ये था कि मुझे ये बताने में कोई शर्म नहीं है कि संजय गांधी मेरे जैविक पिता थे, और जब मैं पैदा हुई मेरा नाम प्रियदर्शनी रखा गया था. ( याद रखा जाए इसी नाम से इंदिरा गांधी को भी पुकारा जाता था.) मूसा और कृष्ण भी ऐसे ही कहीं और पैदा हुए थे और किसी और के यहां पाले गए थे. महाभारत में जब कर्ण की सच्चाई पता चली थी तो उसे भी नीचा महसूस नहीं हुआ था. ईसा मसीह भी अपनी मां के विवाह के पहले दुनिया में आ चुके थे. हां मैं हिंदू पारसी थी. एक सिख परिवार में पली-बढ़ी. मेरी मां यहूदी थी. मुझे ये बात मेरी मां और आंटी विमला गुजराल ने बताई थी. सालों से मैं ये सच दबाए जी रही थी. मेरा ये सच मेरे मां-बाप के परिवार को कोई नुकसान न पहुंचाए.
संजय गांधी 14 दिसंबर 1946 को पैदा हुए थे. और 23 जून 1980 को उनकी मौत हो गई थी. प्रिया पॉल सिंह की मां का नाम शैला सिंह पॉल था. उन्होंने ही प्रिया को बताया कि वो संजय की बेटी हैं, लेकिन इस बात में एक पेंच है. हमने शैला सिंह पॉल का विकीपीडिया पेज खोजा. वहां उनकी जन्मतिथि 12 सितंबर 1916 की लिखी थी. उनकी मौत 2001 में हुई थी. मतलब संजय गांधी से वो तीस साल बड़ी थीं. उनके विकीपीडिया पेज पर यर जानकारी है, जो इसी जनवरी में सुधारी गई है.

लोगों ने ये बात उनके कमेन्टबॉक्स में उठाई तो जवाब ये आया कि शैला सिंह तो वो हैं जिन्होंने प्रिया पॉल को गोद लिया था. वो पॉल परिवार प्रिया सिंह के ग्रैंडपैरेंट्स के दोस्त थे. उनकी मां कौन थी, ये पूछने पर उन्होंने कहा, उन्होंने मुझे नहीं बताया. अब ये उनकी चॉइस है कि वो खुद आकर बताएं.

लोगों ने ये भी पूछा कि क्या वो रुखसाना सुल्तान की बेटी हैं. रुखसाना, एक्ट्रेस अमृता सिंह की मां हैं. और संजय गांधी की बड़ी खास थीं. लेकिन प्रिया ने मना कर दिया कि वो उनकी बेटी भी नहीं हैं. तो किसकी हैं? ये नहीं बताया तो नहीं बताया.

मानव हृदय नाम के उनके एक दोस्त ने गांधी परिवार की तस्वीरों के साथ उनकी तस्वीरेज जोड़कर साम्य भी दिखा डाला. तस्वीरें देखिए.

Source- Maanav Hridaya

Source- Maanav Hridaya

Source- Maanav Hridaya

Source- Maanav Hridaya

Source- Maanav Hridaya
अब प्रिया सिंह पॉल के दावे का सच वो जानें, अगर इस मामले में मेनका गांधी या संजय गांधी के परिवार की ओर से कुछ आए तो बात बढ़े. आप ये वीडियो देखिए. और देखिए क्या इस दावे के बाद पॉलिटिक्स में कुछ बड़ा होता है.
https://www.youtube.com/watch?v=uWDtSfRz7hM